TRP डेस्क : हाल ही में हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए भारत के पहले CDS जनरल बिपिन रावत के छोटे भाई कर्नल विजय रावत ने भाजपा का हाथ थाम लिया है। कर्नल रावत ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ली। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

BJP की सदस्यता लेने के बाद कर्नल विजय रावत ने कहा कि “यह काफी समय से ये मेरी सोच थी, जब उत्तराखंड नया बना था तब मेरे पिताजी भी BJP के साथ ही थे। फौज से रिटायरमेंट के बाद वे BJP के साथ ही रहे। और अब वही अवसर मुझे मिला है। हमारे प्रधानमंत्री की सोच बहुत ही अद्भुत है। उनकी सारी नीतियाँ देश को आगे लाने के लिए हैं। यह एक बहुत बड़ी बात है जो हमें BJP जॉइन करने के लिए प्रोत्साहित करती है।”

लड़ सकते हैं उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव

पूर्व में मीडिया से चर्चा करते हुए कर्नल विजय रावत ने कहा था कि “मैं भाजपा के लिए काम करना काम करना चाहता हूं। क्योंकि हमारे परिवार की विचारधारा भाजपा से मिलती है। अगर भारतीय जनता पार्टी कहेगी तो मैं चुनाव भी लड़ सकता हुँ।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर