कंपनी ने लॉन्च किया Vivo V21 5G Neon Spark, जाने कीमत व फीचर्स

टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अपने ग्राहकों के लिए नया स्मार्टफोन Vivo V21 5G Neon Spark लेकर आया है, जिसमें आपको 8GB RAM और 256GB तक के स्टोरेज ऑप्शन के साथ Dimensity 800U प्रोसेसर और 4000mAh की बैटरी मिलेगी.

इस स्मार्टफोन की कीमत 29,990 रखी गई है. इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 32,990 रुपये में आता है. खास बात यह है कि यह कोई नया स्मार्टफोन नहीं है बल्कि अप्रैल में लॉन्च की गई स्मार्टफोन का नया कलर वेरिएंट है. इसमें फोन में आपको कलर के आलावा सभी फीचर्स वही मिलेगी जो पहले था.

स्मार्टफोन को वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है. फोन पर 2500 रुपये का कैशबैक मिलेगा. कंपनी इस पर वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट दे रही है. फोन पर जियो ऑफर भी मिल रहा है.

Vivo V21 5G Neon Spark में 6.44-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो FHD+ रेजलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें OIS और ऑटोफोकस फीचर वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो का है. इसके साथ ही डुअल LED फ्लैश भी मिलेगा. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 64MP का है और OIS सपोर्ट के साथ आता है.

साथ ही फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है. हैंडसेट में Android 11 पर आधारित FunTouch OS 11.1 दिया गया है. फोन में प्रोसेसर दिया गया है, जो LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है. स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर