टीआरपी डेस्क। महाराष्‍ट्र के एक BJP विधायक (BJP MLA in Maharashtra) ने महानायक अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) और मशहूर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति-12 (Kaun Banega Crorepati-12) के निर्माताओं के खिलाफ कथित तौर पर हिंदू भावनाओं को आहत करने को लेकर कार्रवाई करने की मांग की है।

फिलहाल FIR दर्ज नहीं

अमिताभ बच्चन के खिलाफ BJP विधायक अभिमन्यु पवार ने शिकायत दर्ज करवाई है। पवार ने बच्चन के खिलाफ हिंदू धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र के लातूर में शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस ने इस शिकायत को स्वीकार कर लिया है, हालांकि अभी तक FIR दर्ज नहीं हुई है।

हिंदुओं और बौद्धों के बीच कलह पैदा करने का प्रयास

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, महाराष्ट्र के लातूर जिले के औसा के विधायक अभिमन्‍यु पवार (Abhimanyu Pawar) ने लातूर के एसपी निखिल पिंगले ( Latur SP Nikhil Pingle) को दी शिकायत में कहा कि अभिताभ बच्‍चन और सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शुक्रवार के कर्मवीर स्‍पेशल एपिसोड में पूछे गए एक सवाल को लेकर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्‍होंने अपनी दो पेज की शिकायत में लिखा है कि यह हिंदुओं के अपमान और सद्भाव के साथ रह रहे हिंदुओं और बौद्धों के बीच कलह पैदा करने का प्रयास है।

एपिसोड में सामाजिक कार्यकर्ता वेजवाडा विल्‍सन (Bezwada Wilson) और एक्‍टर अनूप सोनी (Anup Soni) हॉट सीट पर थे। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने 6.40 लाख रुपये का यह सवाल पूछा था कि, 25 दिसंबर 1927 को डॉ. बीआर अंबेडकर और उनके अनुयायियों ने किस ग्रंथ की प्रतियां जलाई थीं? इसके ऑप्शन थे, (A) विष्‍णु पुराण (B) भगवद् गीता (C) ऋगवेद और (D) मनुस्‍मृति।

Amitabh Bachchan ने पहुंचाया हिंदुओं की भावनाओं को ठेस

पवार की शिकायत के अनुसार, इसके बाद अमिताभ ने कहा था कि वर्ष 1927 में डॉ. अंबेडकर ने हिंदू ग्रंथ मनुस्मृति की जातिगत भेदभाव और छुआछूत को न्‍यायोचित ठहराने के लिए आलोचना की थी और इसकी कॉपियां जलाई थी। पवार ने अपनी शिकायत में कहा है कि चारों विकल्‍प हिंदू धर्म से संबंधित थे और यह स्‍पष्‍ट है कि इस सवाल का उद्देश्‍य हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाना था।

पुर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बेहद करीबी पवार के अनुसार यह एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया है, ताकि सांप्रदायिक माहौल को खराब किया जा सके। KBC एपिसोड के इस सवाल पर सोशल मीडिया पर भी शो पर वामपंथी विचारधारा (leftist propaganda) चलाने का आरोप लगाया था, जबकि कुछ अन्‍य ने इसे हिंदू भावनाओं के खिलाफ माना था।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।