रायपुर : गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस वार्ता कर पंजाब में PM का काफिला रोके जोने के संदर्भ में अपनी बात रखी। वार्ता की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक एक राष्ट्रीय महत्व का विषय है और प्रधानमंत्री की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। पर इसके बाद सीएम ने सुरक्षा में चूक का पूरा ठिकरा राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी और आयोजकों पर फोड़ दिया इतना ही नहीं सीएम ने इस पूरे घटनाक्रम को BJP की स्क्रिप्ट करार दिया। सीएम ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पूरा घटनाक्रम चुनावी माहौल में सहानुभूति प्राप्त करने के लिए स्क्रिप्ट बनाकर घटना को अंजाम दिया है।

बिना मौसम देखे बनाई योजना

सीएम बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि PMO और प्रदेश भाजपा ने ये पूरी योजना मौसम के पूर्वानुमान को नज़रअंदाज करते हुए बनाया था। पंजाब में मौसम खराब होने की चेतावनी बहुत पहले ही आ गई थी। और आम तौर पर पंजाब में ठंड के समय में कोहरा रहता ही है। इन सब बातों को दरकिनार करते हुए आयोजकों ने यह पूरा कार्यक्रम आयोजित किया। और अगर मान लें की जानकारी नहीं भी थी तो भी दिल्ली से उड़ान भरने के बाद, बठिंडा पहुंचने के बाद, कभी तो खराब मौसम की जानकारी हुई होगी इसके बाद भी सड़क मार्ग से निकलने की सूचना बहुत देरी से दी गयी।

राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई सुरक्षा

भूपेश बघेल का कहना है कि पीएम के दौरे के संबंध में PMO और आयोजकों ने हुसैनीवाला फिरोज़पुर मे हैलिपेड और सभा स्थल में सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी जिसके बाद राज्य सरकार ने 20 IPS और 10,000 जवानों की इन स्थानों पर तैनात किए गए थे। लेकिन अंतिम समय पर रुट बदल दिया गया जिसके बाद 140 km के रूट पर सुरक्षा व्यवस्था करना कठिन था। सीएम ने चैलेंज करते हुए कहा कि देश में कहीं की भी पुलिस इतने कम समय में इतने लम्बे रास्ते पर सुरक्षा के पूरे इंतेजाम नहीं कर सकती।

सेंट्रल इंटेलीजेंस ब्यूरो की नाकामी है यह घटना

भूपेश बघेल ने कहा कि पंजाब में पिछले 14 माह से हो रहे केन्द्र सरकार के विरोध और प्रधानमंत्री के खिलाफ आक्रोश, खराब मौसम के बाद भी सड़क मार्ग को वैकल्पिक रखना और बिना पर्याप्त समय दिए यात्रा पर निकल जाना केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और इंटेलीजेंस ब्यूरो की नाकामी है। यदि ये एजेंसियाँ इस तरह की घटना की जानकारी दे पाने में अक्षम हैं तो इन पर कार्यवाही करने की आवश्यकता है।

सिर्फ राजनीति चमकाने का प्रयास

सीएम भूपेश बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा इस घटना पर बयान देना कि “सीएम को धन्यवाद कहना की मैं जिंदा लौट पाया।” यह प्रधानमंत्री की गिरी हूई राजनीति है। प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को यह सब शोभा नहीं देता। सहानुभूति प्राप्त करने के लिए PM नीचे गिर गए हैं। पीएम को इतना ड्रामा नहीं करना था। पहले रूट बदलना फिर लौट आना फिर एयरपोर्ट पर बयानबाजी फिर राष्ट्रपति से मुलाकात यो सब एक क्रोनोलॉजी के तहत किया जा रहा है।

दलित मुख्यमंत्री बनना भाजपा को नहीं हो रहा बर्दाश्त

सीएम बघेल ने कहा कि दरअसल भाजपा को पंजाब में एक दलित का मुख्यमंत्री बनना बर्दाश्त नहीं हो रहा है। पंजाब सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र कल भाजपा के द्वारा रचा गया है। प्रधानमंत्री इससे पहले भी जाम में फंस चुके हैं तब उनका कहना था की पीएम भी आम आदमी होता है। और अब पंजाब सरकार को बदनाम करने के लिए यह राजनीति की जा रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर