कवर्धा मामले में भाजपा पर राजनैतिक रोटी सेंकने का कांग्रेस ने लगाया आरोप
कवर्धा मामले में भाजपा पर राजनैतिक रोटी सेंकने का कांग्रेस ने लगाया आरोप

रायपुर। कवर्धा में हुए तनाव के मामले में कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के ऊपर राजनैतिक रोटी सेंकने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कवर्धा में धारा 144 लागू होने के बावजूद वहां रैली निकालना और बवाल करना भाजपा की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने TRP न्यूज़ से चर्चा में कहा कि कवर्धा में दो समुदायों के बीच हुए तनाव के बाद पुलिस द्वारा शांति समिति की बैठक बुलाकर दोनों पक्षों को शांत करने और शहर में तनाव को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब शांति के प्रयास होने चाहिए, भारतीय जनता पार्टी के किसी भी वरिष्ठ नेता या पदाधिकारी ने शांति और भाईचारे की अपील नहीं की, यह दुर्भाग्यजनक है। वहीँ शहर में जब कर्फ्यू लगा हुआ है, तब भाजपा के प्रतिनिधिमंडल के वहां जाने का क्या औचित्य है। ऐसा करके भाजपा के नेता प्रदेश और शहर की गंगा जमुनी तहजीब से खिलवाड़ कर रहे हैं और राजनैतिक रोटी सेंकने का प्रयास कर रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net