रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव (Dantewada assembly by-election) में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा (Devati karma) की लीड लगातार बरकरार है। देवती कर्मा 10 वें राउंड की मतगणना के बाद 7,247 वोटों से आगे चल रही हैं। फ़िलहाल 10 राउंड की काउंटिंग होना अभी बाकी है। इधर मतगणना के रुझानों में देवती कर्मा की लीड के बाद कांग्रेस नेताओं के बयान आने भी शुरू हो गए हैं।

बता दें कि उपचुनाव की मतगणना दंतेवाड़ा के डाइट भवन में हो रही है। जहां मतगणना अधिकारियों के अलावा प्रत्‍याशी और उनके समर्थकों को बिना अनुमति के प्रवेश नहीं है। डाकमत्रों की गिनती में भी कांग्रेस प्रत्याशी को ज्यादा मत मिले हैं। 23 सितंबर को उपचुनाव के लिए हुए मतदान में 60.21 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस विधानसभा क्षेत्र में करीब 1 लाख 88 हजार मतदाता हैं। उपचुनाव में कुल नौ प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन सीधा मुकाबला भाजपा की प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी और कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के बीच माना जा रहा है।

नौ में से चार प्रत्‍याशी के एजेंटों को कक्ष में रहने की अनुमति मिली

ईवीएम (EVM) मशीन से गणना पूर्ण होने के बाद कोई भी 5 मतदान केंद्रों के वीवीपेट मशीन की पर्चियों की गणना कर मिलान किया जाएगा। इन 5 मतदान केंद्रों के वीवीपेट मशीन का चयन लाटरी पद्धति के किया जाएगा। इस बार मतगणना के दौरान नौ में से चार प्रत्‍याशी के एजेंटों को ही कक्ष में रहने की अनुमति मिली है।

निर्वाचन अधिकारी टोपेश्‍वर वर्मा ने बताया कि दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए तय समय में कांग्रेस, भाजपा, बसपा और एक निदर्लीय प्रत्‍याशी ने अपने एजेंटों की सूची प्रशासन को सौंपकर प्रवेश पत्र बनवाया है. जबकि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे और आम आदमी पार्टी सहित अन्‍य पांच अन्‍य दलों से एक भी आवेदन मतगणना के दौरान उपस्थित रहने की अनुमति के लिए नहीं मिला है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें