TRP डेस्क : हरीश रावत के 22 दिसंबर को किए गए ट्वीट के बाद से ही उत्तराखण्ड में चल रहे राजनीतिक भूचील को कांग्रेस हाईकमान ने रोक दिया है। कांग्रेस आलाकमान ने घोषणा कर दी है कि आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव हरीश रावत की अगुवाई में लड़ा जाएगा। आज शुक्रवार कोँ हरीश रावत और उत्तराखंड के तमाम बड़े कांग्रेसी नेताओं की राहुल गांधी के साथ दिल्ली में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। कहा जा रहा था कि पूर्व सीएम हरीश रावत की नाराज़गी उत्तराखंड कांग्रेस के चुनाव प्रभारी देवेंद्र यादव और उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के चुनावी कैंपेन की गतिविधियों को लेकर थी, लेकिन देवेन्द्र यादव ने इस बात को नकार दिया है।

यह है विवादित ट्वीट

दिल्ली में हुई आला कमान के साथ बैठक के बाद प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा है कि “रावत को उनसे किसी तरह की नाराजगी नहीं थी। चुनाव के समय में कुछ छोटी मोटी बातें होती हैं, लेकिन अब सब ठीक है और सारे मसले सुलझा लिये गए हैं। हरीश रावत कैंपेन समिति के चैयरमैन हैं और वो पूरे चुनाव का कैंपेन लीड करेंगे।”

सीएम का फैसला होगा चुनाव के बाद

बैठक के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि “कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पास अधिकार है कि कौन सीएम होगा। इस बात पर फैसला चुनाव के बाद बैठक में किया जाता है। उत्तराखंड में भी ऐसा ही होगा। सीएम कौन होगा यह फैसला चुनाव के बाद होगा।” उन्होंने आगे कहा कि “कैंपेन कमेटी की तरफ से मैं चुनाव का नेतृत्व करूंगा। और सभी लोग इस काम में सहयोग करेंगे। हम कांग्रेस के गीत गाएंगे। मैं कांग्रेस के लिए अपनी जिंदगी लुटाऊंगा।”