सम्मेलन के बहाने पिछड़ा वर्ग का समर्थन जुटाने का कांग्रेस का प्रयास
सम्मेलन के बहाने पिछड़ा वर्ग का समर्थन जुटाने का कांग्रेस का प्रयास

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रादेशिक सम्मेलन का आयोजन राजीव भवन में किया गया। इस कार्यक्रम में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एवं पिछड़ा वर्ग कांग्रेस विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए। वक्ताओं ने प्रदेश में पिछड़ा वर्ग की बड़ी आबादी की ओर इशारा करते हुए यहां तक कह दिया कि जो पिछड़ों की बात करेगा वही प्रदेश में राज करेगा।

छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग की लगभग 54 प्रतिशत आबादी को ध्यान में रखकर कांग्रेस पार्टी द्वारा किये जा रहे प्रयासों की कड़ी में यह महत्वपूर्ण आयोजन था। इस मौके पर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष व प्रदेश पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

पद को लेटर पेड तक सिमित ना रखें : ताम्रध्वज

इस अवसर पर अपने मुख्य अतिथि के आसंदी से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हमें जीवन में यह सीख लेनी चाहिए कि छोटे से ही बड़ा बना जा सकता है। उन्होंने नवयुवक मंडल से अपनी सामूहिक नेतृत्व की यात्रा प्रारंभ की थी और आज इस मुकाम पर हैं। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों से कहा कि पद लेकर इसे लेटर पेड तक ही सीमित नहीं रखना है बल्कि अपने कार्यों के माध्यम से संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करना है।

जो पिछड़ों की बात करेगा…

इस मौके पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि अब वो वक्त आ गया है कि जो पिछड़ों की बात करेगा वही प्रदेश में राज करेगा। कांग्रेस पार्टी से अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति संकल्पित रूप से जुड़े हुए हैं। प्रश्नचिन्ह तो पिछड़ा वर्ग पर लगता है, यही पिछड़ा वर्ग प्रदेश में अपनी आबादी के हिसाब से सरकार बनाने का फैसला करता है।

खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने कहा कि हमें यह गौरव की अनुभूति होनी चाहिए कि हम पिछड़ा वर्ग कांग्रेस विभाग के कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि मैं पदाधिकारियों की चार पहिया वाहन में लगे हुए पद प्लेट देखता हूं जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी बड़ा व पिछड़ा वर्ग कोष्टक में छोटा लिखा होता है, इसे हमें कोष्टक से बाहर लाकर बड़ा लिखना होगा, इसमे शर्म नही गर्व होना चाहिए।

कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मे सभी जिलों से बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net