ब्रेकिंग: तेज़ सिर दर्द, बहरापन और मुंह सूखना ये हैं कोरोना के नए लक्षण, कोविड टास्कफोर्स ने किया अलर्ट

नई दिल्ली/रायपुर। देश में मंगलवार को 42,530 मरीज मिले, जबकि बीते 24 घंटे में 36,552 संक्रमितों ने इस बीमारी को मात दी, जबकि 561 की मौत हो गई। एक्टिव केस की संख्या में 5,396 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अब 4.04 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।

सबसे ज्यादा चिंता केरल को लेकर है। यहां मंगलवार को 23,676 नए केस आए। राज्य के एक्टिव केस में भी 9,959 का बड़ा उछाल आया है। अब यहां 1.73 लोगों का इलाज चल रहा है।

छत्तीसगढ़ में 142 संक्रमित,दो की मौत

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 21 पॉजिटिव बस्तर जिले में मिले हैं। मंगलवार को 40412 सैंपल की जांच में 142 पॉजिटिव मिले और 2 मरीजों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को सबसे अधिक 21 पॉजिटिव बस्तर जिले में मिले हैं।

जांजगीर-चांपा में 17, बीजापुर में 15, जशपुर व कांकेर में 9-9, रायपुर, धमतरी व बिलासपुर में 8-8, बेमेतरा, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, बलरामपुर और दंतेवाड़ा में 1-1 संक्रमित मिले हैं। बलरामपुर और धमतरी जिलों में एक-एक मरीज की मौत भी हुई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर