अब रायपुर विकास प्राधिकरण में भी फूटा कोरोना बम
अब रायपुर विकास प्राधिकरण में भी फूटा कोरोना बम

रायपुर। रायपुर विकास प्राधिकरण में पिछले 4 दिनों में 14-15 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जनवरी से निरंतर कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। इससे कर्मचारियों में भय का माहौल है। ज्यादातर कर्मचारी 50 वर्ष से उपर है। कई लोग मधुमेह व उच्च रक्तचाप से पीड़ित हैं। विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों का कहना है कि कार्यालय में जमीन के दलालों का कब्जा है।

बेरोकटोक बड़ी संख्या में बिल्डर्स विकास प्राधिकरण के दफ्तर आए दिन पहुंचते हैं। कर्मचारियों का कहना है कि ऐसे लोगों को कार्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए। साथ ही आवश्यक कार्य से आने वाले आगंतुकों को ही एक-एक करके प्रवेश दिया जाना चाहिए। कार्यलय में सैनिटाजेशन की व्यवस्था भी नहीं है। ऐसे में प्राधिकरण के सभी कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…