नई दिल्ली : कर्नाटक के बैंगलोर में कोरोना के ऑमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की पुष्टि के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी में भी कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रवेश की संभावनाएँ जताई जा रही हैं। दिल्ली में ऑमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमण के 12 संदिग्ध मरीज पाए गए हैं। सभी संदिग्ध मरीजों को लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। इन मरीजों में से दो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। बाकी 10 मराजों के रिपोर्ट अभी आया नहीं है। इन संदिग्ध मरीजों में से 4 ब्रिटेन, 1 फ्रांस और 1 नीदरलैंडस से लौटा था। सभी मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जा चुके हैं।

राजस्थान के जयपुर में भी आज शुक्रवार को ही एक परिवार को पांच सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। और परिवार ने स्वयं यह जानकारी उपलब्ध कराई है कि उनके कुछ रिश्तेदार साउथ अफ्रीका से भारत आए थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार के सभी सदस्यों को उनके घर पर ही क्वारनटाईन किया है, और सभी सदस्यों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर