वाशिंगटन। (corona case in US) अमेरिका में एक दिन में 80 हजार नए पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में शुक्रवार को एक दिन में करीब 80 हजार कोरोना वायरस के नए केस सामने आए। गुरुवार रात 8.30 बजे से शुक्रवार रात 8.30 बजे के बीच के आंकड़ों में अमेरिका में कोविड-19 के 79,963 के नए केस दर्ज किए गए।

कोरोना का यह आंकड़ा इसलिए भी डराता है क्योंकि अब तक अमेरिका में एक दिन में इतने मामले नहीं आए थे। जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है, तब से सबसे अधिक आंकड़ा है।

इससे अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 8.5 मिलियन हो गई है। अमेरिका में कोरोना का दूसरा प्रकोप ऐसे वक्त में आया है, जब वहां 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं।

इधर, दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के तेजी से बढ़ने से संक्रमितों की संख्या 4.17 करोड़ से अधिक हो गई है और इससे मरने वालों का आंकड़ा 11.37 लाख के पर पहुंच गया।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, विश्व में कोरोना वायरस से अब तक 4.17 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 11.37 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।