टीआरपी डेस्क। देश में लगातार कोरोना ( Corona cases in India ) के मामलों में कमी आ रही है। देश में अब तक 75,97,063 कोरोना के पुष्ट मामले सामने आए हैं। मंगलवार को 83 दिन बाद पहली बार 50 हजार से कम मामले आए।

मंगलवार को मृतकों की संख्या 500 से ज्यादा रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल कुल एक्टिव मामले 10.23% है। कोरोना डिस्चार्ज केस या ठीक होने की दर 88.26 फीसदी हैं। वहीं देश में 1.52 फीसदी लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Mohfw ) के अनुसार देश में फिलहाल एक्टिव केस ( Corona Active Cases in India ) 7,48,538, डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 67,33,328 और अब तक 1,15,197 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि उनके आंकड़ों का मिलान ICMR से किया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 46,790 नए मामले सामने आए। वहीं 69,720 लोग ठीक हुए और 587 लोगों की मौत हो गई।

तीसरे सप्‍ताह में पॉजिटिव मामलों की औसत प्रतिदिन दर 6.13%

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 5 सबसे अधिक प्रभावित राज्यों-महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में रोजाना सामने आने वाले कोरोना के मामलों में गिरावट के संकेत मिल रहे हैं। भारत में कोरोना के एक्टिव केसेज में लगातार कमी को दर्शाता है क्योंकि केस लोड लगातार 3 दिनों में 8 लाख से नीचे है।

MOHFW के अनुसार अक्‍टूबर के तीसरे सप्‍ताह में पॉजिटिव मामलों की औसत प्रतिदिन दर 6.13 प्रतिशत रही। कोरोना के मामलों में आ रही कमी केंद्र सरकार की टैस्टिंग, ट्रेकिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटिंग और टेक्‍नॉलोजी की सफल रणनीति का परिणाम है। ICMR के अनुसार सोमवार को देश में 10,32,795 सैंपल्स की जांच हुई। अब तक 9, 61,16,771 लोगों की सैंप्लिंग हो चुकी है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।