नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Corona virus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बाद भी यह आकड़ा 50 हजार के पार पहुंच गया है। भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 52247 हो गई है।

तेलंगाना में 29 मई तक लॉकडाउन

आपको बता दें कि गुजरे तीन दिन में ही कोरोना के 10 हजार मामले दर्ज किए गए हैं।  17 मई तक जारी लॉकडाउन में केंद्र सरकार की तरफ से कुछ रियायतें भी दी गई हैं।कोरोना संकट के बीच तेलंगाना (Telangana) में लॉकडाउन (Lockdown) को 29 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 7 घंटे की कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा, ‘लोग चाहते हैं कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए।

शराब की दुकानें बंद कराने हेतु लगाई याचिका

कोरोना वायरस महामारी पर नियंत्रण लगने तक दिल्ली में शराब दुकानों को बंद रखने हेता दिल्ली उच्च न्यायालय में बुधवार को एक जनहित याचिका दायर की गई है। इस याचिका पर 8 मई को सुनवाई हो सकती है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें।