रायपुर। कोरोना काल में प्रदेश के निजी अस्पतालों का हाल सामने आया है। प्रदेश में अब तक 752 मरीजों की मौत ( Corona Death) हुई है। इनमें रायपुर के मरीजों की संख्या 361 है। वहीं रायपुर के प्राइवेट अस्पतालों में एक माह के दौरान ही 225 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि सरकारी अस्पताल मेकाहारा में मार्च से लेकर अब तक 149 और एम्स में 106 मरीजों की मौत हुई है।

रायपुर में सबसे ज्यादा मौतें

राजधानी रायपुर कोरोना हॉट स्पॉट ( Raipur Corona Hotspot ) बना हुआ है। यहां कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। मौतों का आंकड़ा भी सबसे ज्यादा यहीं है। अब तक 30306 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 10345 एक्टिव केस हैं। वहीं मौत का आंकड़ा 361 पर पहुंच गया है। 19600 (64.67%) मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

मध्य अगस्त से मरीजों की संख्या में लगातार हुई बढ़त

  • अगस्त के शुरुआत में रिकवरी रेट 78.2 प्रतिशत
  • 16 अगस्त के बाद मरीजों की संख्या बढ़ी
  • सितंबर में रिकवरी रेट गिरकर 45 प्रतिशत हुआ
  • मरीजों के ठीक होने में पहले 10 दिन लग रहे थे, अब 15 से 17 दिन लग रहे हैं
  • सितंबर की शुरुआत में हर 7वां मरीज संक्रमित, अब 10वां व्यक्ति मिल रहा है।

लॉकडाउन में कम हुई मरीजों की संख्या, बढ़ा रिकवरी रेट

मरीजों की संख्या में वृद्धि की एक बड़ी वजह टेस्ट की संख्या बढ़ना भी है। सितंबर की शुरुआत में 2 हजार मरीज रोज मिल रहे थे। 12 सितंबर तक 3 हजार पार हो गए और 18 सितंबर को सर्वाधिक 3842 संक्रमित मरीज मिले। लॉकडाउन ( Lockdown ) के दो दिनों में ही मरीजों की संख्या लोगों की लापरवाही को भी बताती है। इन दो दिनों में ही संक्रमित मरीजों के मिलने की दर आधी हो गई है। जबकि टेस्ट ( Corona Test ) की संख्या 40 हजार ज्यादा हुए।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।