मेडिकल कॉलेज में कोरोना विस्फोट, अब तक मिले 182 संक्रमित, ज्यादातर को वैक्सीन के दोनों डोज लगे

टीआरपी डेस्क। कर्नाटक के धारवाड़ में एक ही मेडिकल कॉलेज में कोरोना से संक्रमित स्टूडेंट और टीचर्स का आंकड़ा 66 से बढ़कर 182 हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज में हाल ही में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसके बाद कोरोना आउटब्रेक हुआ।

पार्टी के बाद कोरोना फैलने की आशंका से कॉलेज के 300 से ज्यादा छात्रों और टीचर्स का टेस्ट किया गया था। गुरुवार को रिजल्ट में 66 छात्र और शिक्षक पॉजिटिव पाए गए थे। ये सभी फुली वैक्सीनेटिड थे। आज और भी लोगों का टेस्ट किया जाएगा।

एक ही दिन में वहां कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर करीब तिगुनी हो गई है। मेडिकल कॉलेज COVID​​​​-19 का नया क्लस्टर बन गया है। अधिकारी के मुताबिक अधिकांश संक्रमित लोगों को कोविड वैक्सीन की दोनों खुराकें दी जा चुकी थीं और वे पूर्ण वैक्सीनेटेड थे। संक्रमित लोगों के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं ताकि यह जांचा जा सके कि ताजा प्रकोप के पीछे कोई नया वैरिएंट है या नहीं।

अधिकारियों ने कहा कि संक्रमितों को कॉलेज परिसर के अंदर ही क्वारंटीन में रखा गया है और दो छात्रावासों को एहतियात के तौर पर सील कर दिया गया है। राज्य का स्वास्थ्य विभाग आज कॉलेज और अस्पताल में 3,000 से अधिक कर्मचारियों और छात्रों का परीक्षण करेगा।

स्वास्थ्य आयुक्त ने कहा कि 17 नवंबर को कॉलेज में एक फ्रेशर्स पार्टी प्रकोप के लिए जिम्मेदार है। अधिकारियों ने कहा कि जिन कोविड पॉजिटिव रोगियों में हल्के या कोई लक्षण नहीं हैं उनका परिसर के अंदर इलाज चल रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर