स्कूलों में नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन! DPI ने सभी ज्वाइंट डायरेक्टर व DEO को भेजा यह सख्त निर्देश
स्कूलों में नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन! DPI ने सभी ज्वाइंट डायरेक्टर व DEO को भेजा यह सख्त निर्देश

रायपुर। देशभर में कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन अभियान जारी है। इसकी वजह से ही कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होता दिख रहा है। वहीं देश में राज्यवार कोरोना की स्तिथि को देखते हुए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इसी के तहत छत्तीसगढ़ में भी 1 महीने पहले से स्कूलों को खोल दिए गए हैं। लेकिन इसी बीच कई स्कूली बच्चों के कोरोना पॉजेटिव होने की खबरें सामने आई है। साथ ही कई शिक्षक व स्टाफ भी संक्रमित मिले।

जबकि स्कूल खोलने के वक्त राज्य सरकार ने स्पष्ट कहा था कि हर हाल में कोरोना प्रोटोकॉल का स्कूलों में पालन करना होगा। सोशल डिस्टेसिंग के साथ-साथ सिर्फ क्षमता के 50 फीसदी ही छात्रों को स्कूलों में बुलाया जायेगा, लेकिन स्कूलों में इन नियमों का खुला उल्लंघन हुआ।

अब इस मामले को लेकर DPI ने शिक्षा विभाग के सभी ज्वाइंट डायरेक्टर और DEO को सख्त निर्देश जारी कर कहा “बहुत से विद्यालय में निरीक्षण करने पर यह पाया गया है कि उनके द्वारा उक्त निर्देश का अक्षरश: पालन नहीं किया जा रहा है, जिन विद्यालयों में दर्ज संख्या ज्यादा है उन विद्यालयों में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कक्षाओं में नहीं हो रहा है। अत: उपरोक्त परिस्थिति निर्मित होने की स्थिति में विद्यालय के खाली कक्षाओं में बच्चों को बैठाकर पढ़ाई कराने हेतु उपयोग किया जाये, किसी भी स्थिति में फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन न यह सुनिश्चित करे।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net