भारत में कोविड के मामलों में 10.7 फीसदी का उछाल, पिछले 24 घंटे में आए 37,379 नए कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली/रायपुर। भारत में त्योहारों का समय आ गया है और प्रशासन को चिंता है कि ऐसे समय में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ सकते हैं। हालांकि भारत में एक्टिव मामलों की संख्या अब भी 3 लाख के नीचे हैं लेकिन हर रोज बढ़ रहे मामलों ने चिंता भी बढ़ा दी है। फिलहाल देश में कोरोना के 2,75,224 मामले हैं। ये 196 दिनों के सबसे कम एक्टिव केस हैं।

वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो देश में अभी 97.86 प्रतिशत रिकवरी रेट है। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में 28, 246 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं। देश में कुल 3,30,43,144 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह भी अभी तीन प्रतिशत से कम है। सकारात्मकता दर 98 दिनों में सबसे कम 1.70 प्रतिशत है। वहीं दैनिक सकारात्मकता दर भी 1.76 प्रतिशत बना हुआ है. यह भी 32 दिनों में सबसे कम है।

छत्तीसगढ़ में हर तीसरे दिन एक की मौत

छत्तीसगढ़ में अभी भी रोजाना 30 से अधिक लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं और हर तीसरे दिन एक जान जा रही है। बुधवार को बड़े बचौली, जिला दंतेवाड़ा में एक 25 साल की युवती की मौत हो गई। यह सिर्फ कोरोना से पीडि़त थी, दूसरी कोई और बीमारी नहीं थी।

इन जिलों में मौतें


कोरबा 3, जांजगीर चांपा 3, दुर्ग 2, कोरिया 1, राजनांदगांव 1

24 घंटे में 30 मरीज मिले, 27 मरीज स्वस्थ

प्रदेश में रोजाना औसतन 30 मरीज मिल रहे हैं। 24 घंटे में 30 मरीज रिपोर्ट हुए, जिसमें सर्वाधिक 5 मरीज कोंडगांव में, 4 मरीज जांजगीर चांपा में, रायपुर समेत बिलासपुर, मुंगेली में 3-3 मरीज मिले। वहीं 27 मरीजों ने कोरोना को मात दी। मगर, अभी भी एक्टिव मरीजों की संख्या 285 बनी हुई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर