रायपुर। (corona in chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी के संकेत मिल रहे हैं। प्रदेश में बुधवार को बेमेतरा कलेक्टर शिवअनंत तायल सहित कोरोना के 2048 नए मरीज मिले हैं, जिनमें रायपुर के 227 संक्रमित शामिल हैं। वहीं 23 लोगों की मौत हुई है।

नए केस के बाद प्रदेश में मरीजों की संख्या 2 लाख 14 हजार 390 हो गई है। एक्टिव केस 19586 है। रायपुर में संक्रमितों की संख्या 43806 है। 7518 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों व घर में चल रहा है। प्रदेश में अब तक 2634 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 635 रायपुर के हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिवाली के तीन दिनों में रायपुर में 221 व प्रदेश में 2356 मरीज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग ने ठंड के सीजन को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग व जांच कराने को कहा है। दरअसल ठंड में सामान्य फ्लू व निमोनिया के मरीज मिल रहे हैं। सरकारी व निजी अस्पतालों की ओपीडी में फ्लू व वायरल फीवर के मरीज बढ़ गए हैं।

छत्तीसगढ़ में दूसरी लहर का खतरा : एम्स डायरेक्टर

एम्स के डायरेक्टर डाॅ. नितिन एम नागरकर के मुताबिक प्रदेश में तो केस पहले ही कम नहीं हुए, लेकिन रायपुर में कमी आई थी। लेकिन अब दूसरी लहर का खतरा शुरू हो गया है। इसलिए सावधान रहने की जरूरत है। एम्स में भले ही कोविड मरीजों के लिए वेंटिलेटर वाले बेड नहीं बढ़ाए गए, लेकिन बाकी विभागों में लगातार बढ़ाए जा रहे हैं।

Chhattisgarhसेजुड़ीHindi News केअपडेटलगातारहासिलकरनेकेलिएहमेंFacebookपर Like करें, Twitterपर Follow करेंऔरYoutubeपरहमें subscribe करें।