रायपुर। छत्तीसगढ़ की Corona in Chhattisgarh राजधानी कोरोना हाटस्पाट बनी हुई है। गुुरुवार को रायपुर में अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है। बुधवार को रायपुर में 748 समेत प्रदेश में 2437 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। 10 मौतें भी हुईं, जिनमें 8 रायपुर के हैं।

प्रदेश में पॉजिटिव केस 93353 और एक्टिव केस 35850 है। अस्पतालों से डिस्चार्ज व होम आइसोलेशन के बाद 56 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। रायपुर में एक्टिव 10324 है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 729 हो गई है, जिसमें 347 रायपुर के हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News  के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।