दुर्ग जिले में खतरनाक हुआ कोरोना संक्रमण, 10 दिनों में दंपती सहित दो बेटों की मौत, एक बेटे को लग चुकी थी वैक्सीन की पहली डोज
image source : google

टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिसके घातक परिणाम दिन ब दिन सामने आने लगे हैं। इसी बीच भिलाई में 10 दिनों के अंदर एक हंसता-खेलता परिवार बर्बाद हो गया। जानकारी अनुसार कोरोना के कारण परिवार में दंपति और उनके दो बेटों की मौत हो गई। वहीं दो बच्चे और उनकी मां संक्रमित है, जबकि एक बेटे को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज भी लग चुकी थी।

जानकारी अनुसार, भिलाई के सेक्टर-4 में रहने वाले हरेंद्र सिंह रावत (78) पहले संक्रमित हुए। कोरोना से उनकी मौत 16 मार्च को हुई। इसके बाद उनके बड़े बेटे मनोज सिंह रावत (51) संक्रमण की चपेट में आए। जिसके बाद उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान 21 मार्च को दम तोड़ दिया। इसके बाद उनकी पत्नी कौशल्या रावत (70) की संक्रमण से 25 मार्च की सुबह और फिर छोटे बेटे मनीष (44) की शाम को मौत हो गई।

इस बात की पुष्टि रावत परिवार के रिश्तेदार प्रहलाद सिंह बिष्ट ने की हैं। उन्होंने बताया कि कि मनोज सिंह रावत को 4 मार्च को वैक्सीन का पहला डोज भी लग चुका था। रावत परिवार के सदस्यों की अचानक मौत से सभी सदमें में है। वहीं राज्य सरकार से आर्थिक सहायता की गुहार लगा रहे हैं। फिलहाल उनकी बहू और पोता भी संक्रमित हो चुके हैं।

बता दें, छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा दुर्ग जिले लोग संक्रमित हो रहे हैं। जहां पिछले एक सप्ताह में 3921 लोग संक्रमित हुए और 35 लोगो की जान गई। वहीं ट्विनसिटी ने नए बढ़ते केसो को लेकर कई रिकॉर्ड ब्रेक कर दिये हैं। बड़े शहर भी पीछे छूट गए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…