राहत: कोरोना के नए केस सिर्फ 18 हजार, एक्टिव मामले अब 2.27 लाख

नई दिल्ली। देश कोरोना पर लगातार जीत हासिल करता दिख रहा है। सोमवार को आए बीते एक दिनों के आंकड़े में सिर्फ 18,132 नए केस ही दर्ज किए गए हैं। यह 215 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है।

इसके साथ ही रिकवरी रेट तेजी से बढ़ते हुए अब 98 पर्सेंट हो गया है। एक तरफ नए केस 18,000 के करीब रहे हैं तो वहीं बीते 24 घंटों में 21,563 लोग रिकवर हुए हैं। इसके चलते एक्टिव केसों का आंकड़ा भी अब 2,27,347 ही रह गया है।

यह पिछले 209 दिनों यानी 7 महीनों में सबसे कम आंकड़ा है। अब तक मिले कोरोना के कुल केसों के मुकाबले एक्टिव मामलों का प्रतिशत देखें तो अब यह 0.67 फीसदी ही रह गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर