बड़ा फैसला: जेलों में बढ़ी कैदियों की तादाद, सुप्रीम कोर्ट ने सजा में सशर्त कटौती के दिए निर्देश, छत्तीसगढ़ में किया जाएगा शुरू
बड़ा फैसला: जेलों में बढ़ी कैदियों की तादाद, सुप्रीम कोर्ट ने सजा में सशर्त कटौती के दिए निर्देश, छत्तीसगढ़ में किया जाएगा शुरू

TRP डेस्क : देश भर में कोरोना का बढ़ता संक्रमण अब देश के सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट के 7 जज कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के 250 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित है। संक्रमितों की सूची में सुप्रीम कोर्ट के महासचिव का नाम भी शामिल है। महासचिव फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं। वहीं संक्रमित कर्मचारियों में से कुछ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

न्यायाधीशों का संक्रमित होना चिंताजनक

सुप्रिम कोर्ट के न्यायाधीशों के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को भी SC के 150 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इन संक्रमितों में 4 न्यायाधीश भी शामिल थे। बता दें कि सुप्रिम कोर्ट में CJI एन. वी. रमणा सहित कुल 32 जज हैं।

दिल्ली के 300 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

दिल्ली में कोरोना बहुत अधिक बढ़ रहा है। सुप्रीम कोर्ट के जज और 250 कर्मचारियों के अलावा दिल्ली के 300 पुलिसकर्मियों को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। साथ ही दिल्ली के 3 जेल के 46 कैदी और 43 सुरक्षाकर्मी संक्रमित पाये गये है। सभी संक्रमित कैदी और कर्मचारी आइसोलेशन में हैं।

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,79,723 नये मामले सामने आये हैं। रविवार की तुलना में ये मामले 12.6% अधिक हैं। देश में सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर