Coronavirus

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 76 मरीज सामने आए और एक संक्रमित की मौत हुई है। राज्य में अब तक कोरोना ने कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या 10 लाख 3178 हो चुकी है। वहीं कोरोना से कुल 13540 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में 9,87,983 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अभी 1721 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार जारी हैं।

जिलेवार मरीजों की संख्या

रायपुर 03, दुर्ग- 03 राजनांदगांव 01, बालोद- 00 बेमेतरा 00, कवर्धा – 00 धमतरी- 02, बलौदा – 01 महासमुंद 01, गरियाबंद – 01 बिलासपुर- 07, रायगढ़-04 कोरबा-02, जांजगीर-09 मुंगेली 00, बीजापुर 00 गौरेला पेंड्रा – मरवाही – 01 नारायणपुर 00, अन्य-00, सरगुजा – 04, कोरिया 00, सूरजपुर 01, बलरामपुर 00, जशपुर 07, बस्तर 19, कोंडागांव-01, दंतेवाड़ा 03 सुकमा 00, और कांकेर – 08।

बता दें कि शनिवार को भी प्रदेश में कोरोना के 120 नए मामले सामने आए थे। जिनमें सर्वाधिक मामले बस्तर, रायपुर, जांजगीर-चांपा और जशपुर जिले के थे। बता दें छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थिति ना बिगड़े इसके लिए जिन इलाकों में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, उन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया जा रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर