Corona Third Wave : 3 फ़रवरी को चरम पर होगा 'ओमीक्रॉन', शोधकर्ताओं ने किया बड़ा दावा,,,
Corona Third Wave : 3 फ़रवरी को चरम पर होगा 'ओमीक्रॉन', शोधकर्ताओं ने किया बड़ा दावा,,,

नेशनल डेस्क। देश में ओमीक्रॉन के मामले बढ़ते जा रहे है। अबतक देश में ओमीक्रॉन वैरिएंट के मामलों की संख्या बढकर 358 हो गई है। राजधानी दिल्ली (67) और महाराष्ट्र (88) में ओमीक्रॉन के मामले सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही अन्य राज्यों में भी आंकड़े बढ़ रहे है। इस बीच IIT कानपुर के शोधकर्ताओं ने यह दावा किया है की फ़रवरी 2022 में कोरोना की तीसरी लहर ओमीक्रॉन वैरिएंट का संक्रमण चरम पर होगा।

दिसंबर के मध्य से शुरू हो सकती है तीसरी लहर,

Med-Rx की एक रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर मध्य से शुरू होकर फ़रवरी में चरम पर होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि, “दुनियाभर के रुझानों के बाद, इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट का अनुमान है कि भारत की तीसरी लहर दिसंबर के मध्य में शुरू हो सकती है और फरवरी की शुरूआत में चरम पर हो सकती है।” Med-Rx की टीम ने एक सांख्यिकी उपकरण (गॉसियन मिक्सचर मॉडल) का इस्तेमाल कर यह अनुमान लगाया है।

दूसरी लहर के डेटा और अन्य देशों में मिले ओमीक्रॉन वैरिएंट के आंकड़ों पर किया रिसर्च,

भारत में कोरोना की तीसरी लहर का अनुमान लगाने के लिए पहली और दूसरी लहर के डेटा और कई देशों में ओमीक्रॉन वैरिएंट के आंकड़ों पर रिसर्च किया गया है। शोधकर्ताओं ने बताया कि “अध्ययन के अनुसार, शुरुआती तारीख 30 जनवरी 2020 से 735 दिनों के बाद मामले बढ़ गए थे, जब भारत ने कोरोना के अपने पहले आधिकारिक मामले की सूचना दी थी। इसलिए कोरोना के मामले 15 दिसंबर 2021 के आसपास बढ़ने लगे हैं और यह तीसरी लहर का चरम गुरुवार 3 फरवरी 2022 को होगा।”

अबतक मिले 358 मामले

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी किये गए रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना वायरस एक्टिव मामलों की संख्या 77 हजार 516 है और ओमीक्रॉन के अबतक 358 मामले सामने आए है। पिछले 24 घंटो में कोरोना के 6 हजार 650 नए संक्रमित मिले है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर