सुप्रीम कोर्ट

टीआरपी डेस्क। देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच सुप्रीम कोर्ट के 10 न्यायाधीश और 400 से अधिक कर्मचारी कोविड -19 से संक्रमित हो गए हैं। यही कारण है कि सुप्रीम कोर्ट की तीनों कोर्ट आज नहीं बैठेगी।

शीर्ष अदालत के 32 न्यायाधीशों में से 10 न्यायाधीश और लगभग 3,000 कर्मचारियों में से 400 से अधिक वायरस से संक्रमित हैं। शीर्ष अदालत ने 2 जनवरी को संक्रमण के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 3 जनवरी से दो सप्ताह के लिए सभी सुनवाई डिजिटल तरीके से करने का फैसला किया था।

सिर्फ 9 दिनों में संक्रमित जजों की संख्या दोगुनी हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक, दो जज ठीक हो चुके हैं जबकि 8 जज अभी भी छुट्टी पर हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारियों का पॉजिटिविटी रेट भी 30 फीसदी हो चुका है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर