रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona in Chhattisgarh) के कहर के चलते सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown in Chhattisgarh) का फैसला लिया है। मगर इसबार लॉकडाउन का स्वरूप बदला रहेगा। इस दफे प्रदेश के जिलों में कंटेनमेंट जोन के हिसाब से लॉकडाउन लगाया जाएगा।

यह फैसला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) व उनकी टीम ने लिया है। लॉकडाउन (Lockdown in Chhattisgarh) लगाने का सबसे बड़ा कारण कारण कोरोना (Covid-19) की वजह से प्रदेश में लगातार हो रही मौत है। दरअसल नगरीय निकाय क्षेत्र में वार्डों के आधार पर लॉकडाउन लगाने हेतु कलेक्टरों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश दिया है।

प्रदेश में मौजूदा हालात के मद्देनजर राज्य सरकार ने कड़ा निर्णय लिया है। आज हुई इस बैठक में चीफ सेकरेटरी आरपी मंडल, सभी जिलों के कमिश्नर, कलेक्टर, एसपी व निगम आयुक्त समेत सभी मंत्री शामिल हैं। इस बैठक में प्रदेश में अस्पतालों की व्यवस्था, मरीजों की संख्या, होम आइसोलेशन, राज्य के अस्पतालों में बेड की संख्या समेत कई महत्तवपूर्ण तथ्यों पर चर्चा हो रही है।

याद होगा जब पिछली दफा मुख्यमंत्री (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने ऐसी ही बैठक बुलायी थी, तब लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया था। उस बार के हालात इससे कहीं ज्यादा बेहतर थे, लेकिन इस दफा स्थिति बेहद नाजुक है। मौत और मरीज दोनों आंकड़े बेहद डरावने हैं। आपको बता दें कि शनिवार देर रात 1357 नए मरीजों की पहचान की गई। दिनभर में कुल 2529 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। कोरोना से प्रदेश में 356 जान जा चुकी है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।