मुंबई। जानलेवा कोरोना पूरी दुनिया में हाहाकार मचा दिया है। ऐसे ही एशिया के सबसे बड़े स्लम एरिया मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। आज शुक्रवार को मुंबई के धारावी से 5 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है। अब कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 22 हो गई है।

आपको बता दे की बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने जानकारी दी है की 5 नए मरीजों में से 2 मरीज ऐसे हैं, जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौटे थे। बीएमसी ने बताया कि यह लोग पहले ही राजीव गांधी स्पॉर्ट्स कॉम्पलेक्स में क्वारंटीन किए गए थे। अब उन्हें एक हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है।

बीएमसी (BMC) अधिकारियों के मुताबिक दोनों जमातियों में से एक धारावी के डॉक्टर बालिगा नगर का निवासी है, जबकि दूसरा पीएमजीपी कॉलोनी का है। वहीं नए सामने आए पांच केस में से दो महिलाएं हैं। उनमें से एक महिला की उम्र 29 वर्ष है, जो वैभव नगर के पहले से सही संक्रमित एक डॉक्टर की पत्नी है, जबकि दूसरी महिला की उम्र 31 वर्ष है, जो कल्याणवाड़ी इलाके की रहने वाली है।

इलाके की सभी दुकानें कराई गई बंद

धारावी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बीएमसी ने इलाके की सभी दुकानों को बंद करने का आदेश दे दिया है। धारावी में बढ़ते मामलों को देखते हुए बीएमसी ने आदेश दिया है कि धारावी के संवेदनशील इलाके में फलों और सब्जियों की दुकानों और रेहड़ियों को फिलहाल बंद रखा जाए। हालांकि, बीएमसी ने यह स्पष्ट किया है कि ये आदेश दवा की दुकानों पर लागू नहीं किया जाएगा।

सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती

धारावी में गलियां काफी संकरी हैं। यहां आते-जाते लोग एक- दूसरे को टच करते हैं। ऐसे में यहां जो एरिया सील किया गया है या जो लोग क्वारंटीन किए गए हैं, वह भी नियमों का पालन नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए यहां सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती है। लोग घरों से लगातार बाहर निकल रहे हैं, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग खत्म हो रही है। राशन, सब्जी, दूध लेने लोगों की दुकानों पर भीड़ लग रही है। यह सरकार, बीएमसी और पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net