छत्तीसगढ़ में फिर से पैर पसार रहा कोरोना वायरस, जिले में मिले 6 स्कूली बच्चे संक्रमित
छत्तीसगढ़ में फिर से पैर पसार रहा कोरोना वायरस, जिले में मिले 6 स्कूली बच्चे संक्रमित

कोरबा। छत्तीसगढ़ में अब भी कोरोना का खतरा टला नहीं है। वहीं विशेषज्ञों ने भी तीसरी लहर की संभावना जताई है। इसी बीच 21 अगस्त को कोरबा जिले में 11 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं।

जबकि जिले में 21 अगस्त को कुल 34 संक्रमित दर्ज हुए हैं।इनमें 21 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल हैं जिनमें 11 तो बच्चे ही हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक करतला ब्लॉक में 8, कटघोरा ग्रामीण में दो, कोरबा ग्रामीण में 7 व कोरबा शहर क्षेत्र में 17 संक्रमित दर्ज हुए हैं।

बता दें कि कोरबा ब्लॉक के प्राथमिक शाला सतरेंगा अजगरबहार में 7 वर्ष के कुल 4 छात्र-छात्राएं, 8 वर्ष की एक छात्रा एवं टुंगुमाड़ा प्राथमिक शाला में 10 वर्ष की बालिका में संक्रमण के लक्षण मिले हैं।

एक ही परिवार के 5 लोग हुए संक्रमित

इसी तरह कोरबा शहर के मिशन कंपाउंड चर्च के पास निवासरत एक परिवार के 5 सदस्य संक्रमित हुए हैं। करतला ब्लॉक के गांव कचौरा, साजापानी, तुमान, लीमडीह, दादर कला जोगीपाली बालको के बजरंग चौक के अलावा कुसमुंडा, कॉलोनी से भी संक्रमित दर्ज हुए हैं। कोरबा में संक्रमण की दूसरी लहर थमने के बाद यह पहला मौका है जब इतनी संख्या में संक्रमित मिले हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net