नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए अब रेलवे द्वारा ट्रेनों में बनाए गए Isolation Ward का इस्तेमाल करेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health ministry Of India) ने भी मंजूरी दे दी है। रेलवे अभी तक 5000 ट्रेनों के कोच को आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित कर चुका है। इनमें सारी हेल्थ फैसिलिटी उपलब्ध करवाई गई हैं। 23 प्रदेशों के 215 स्टेशनों पर आइसोलेशन वाली ट्रेनों को खड़ा किया जाएगा।

गौरतलब है कि इनको आपात स्थिति के लिए तैयार किया गया था। रेलवे का कहना है कि आवश्यकता पड़ने पर और भी ट्रेनों के कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जा सकता है। जो मरीज कोरोना से माइल्ड रूप से संक्रमित हैं, उन्हे रेलवे के इन आइसोलेशन कोच में रखा जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए रेलवे से समन्वय बैठाने के लिए एक एक नोडल ऑफिसर नियुक्त करने के लिए कहा है। जिससे राज्य सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच तालमेल बेहतर तरीके से बन सके।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेलवे से तालमेल बनाने के लिए एक-एक नोडल ऑफिसर नियुक्त करने को कहा है। जिससे राज्य सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय बेहतर तरीके से तालमेल कर सकेंगे।

कोरोना संक्रमण के वो लोग जो माइल्ड रूप से संक्रमित हैं, उनके लिए ज्यादा क्रिटिकल होने की संभावना नहीं होती है। लिहाजा यही वजह है कि ऐसे माइल्ड संक्रमित मरीजों को इन आइसोलेशन कोच में रखा जाएगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net