कोरोना
सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले जिस देश (CHINA) में हुआ कोरोना का जन्म

टीआरपी डेस्क। देश और दुनिया में कोरोना का कोहराम लगातार जारी है. इस वायरस की चपेट में आकर कई लोगों की जान जा चुकी है, बावजूद इसके कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीँ कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए वैक्सीनेशन और लॉकडाउन का सहारा लिया जा रहा है. ऐसे में सबकी निगाहें सिर्फ इसी बात पर ही टिकी हुई है कि आखिर कब कोरोना वायरस से लोगों को पूरी तरह मुक्ति मिलेगी?

इधर, चीन के वुहान शहर से निकले इस कोरोना वायरस ने दुनिया के तमाम देशों को हिलाकर रख दिया है. इस वायरस से प्रभावित देशों की अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है, जबकि चीन के मौजूदा हालात कई प्रभावित देशों से काफी बेहतर है.

वर्ल्डोमीटर (WORLDOMETER) के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना वायरस के आंकड़ों पर नजर डालें तो जिस देश (चीन) से कोरोना वायरस निकला था, वहां इसका ज्यादा व्यापक असर देखने को नहीं मिला। जबकि कई देशों में इस वायरस ने जमकर तबाही मचाई। ऐसे में कई बार चीन पर सवालिया निशान भी खड़े हुए.

वहीँ, वर्ल्डोमीटर (WORLDOMETER) की रिपोर्ट को देखें तो जिस देश (चीन) से वायरस की उत्पत्ति हुई है, वह आज अन्य देशों के मुकाबले में 97 नंबर की रैंकिंग में आ गया है. यानि कहा जा सकता है कि बाकि प्रभावित देशों के मुकाबले में चीन काफी बेहतर पोजीशन में है. जबकि कई देश आज भी कोरोना का दंश ही झेल रहे हैं. कोरोना की एक लहर के बाद दूसरी और फिर तीसरी लहर से बचने के इंतजाम में लगे हुए हैं.

यहाँ गौर केरने वाली बात यह है कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा जनसँख्या वाला देश होने के बावजूद चीन में मात्र गिनती केस सामने आ रहे हैं. वर्ल्डोमीटर की रैंकिंग में 97वें पोजीशन के साथ चीन में अब तक सिर्फ 90 हजार 872 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जबकि 85 हजार 945 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं. वहीँ सिर्फ 4 हजार 636 लोगों की जान गयी हैं. चीन में एक्टिव केसों की संख्या मात्र 291 है.

इसके अलावा 1,439,323,776 करोड़ जनसँख्या वाले चीन में 160,000,000 करोड़ लोगों के कोरोना सैम्पल की जांच की गई है. चीन के मौजूदा आंकड़ों को देखकर यह आंकलन किया जा सकता है कि सबसे ज्यादा जनसँख्या वाले देश में कोरोना की लहर सिमटकर रह गई, जबकि कई अन्य देश आज भी कोरोना से निपटने युद्धस्तर पर रणनीतियां बना रहे हैं.

एक तरफ चीन में मात्र गिनती केस सामने आ रहें हैं, तो वहीँ दूसरी तरफ भारत समेत कई देशों की चिंता कम होने का नाम नहीं ले रही है. वर्ल्डोमीटर (WORLDOMETER) की रिपोर्ट पर नजर डालें तो वर्तमान परिवेश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में अव्वल नंबर पर अमेरिका (USA) है , तो वहीँ दूसरे स्थान पर भारत (INDIA) का नंबर है. इन दोनों देशों में वायरस ने जमकर हाहाकार मचा रखा है. वहीँ इसके बाद तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः ब्राजील (Brazil), फ्रांस (France) और तुर्की (Turkey) हैं. इन देशों में भी कोरोना अपना कहर बरपा रहा है.

इन देशों में संक्रमितों के आंकड़ों पर एक नजर

दुनियाभर में कहर बरपा रहे कोरोना के आंकड़ों पर नजर डालें तो अमेरिका (USA) में अब तक सबसे ज्यादा 33,715,951 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. वहीँ 600,147 मरीजों की मौत हुई है, जबकि एक्टिव केसों की संख्या 5,979,784 है.

भारत (INDIA) में अब भी कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है. भारत में अब तक 24,965,463 केस सामने आए हैं. वहीँ 274,411 लोगों की मौत हुई है. जबकि
एक्टिव केसों की संख्या 3,516,976 है.

ब्राजील (Brazil) में अब तक 15,627,475 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. वहीँ 435,823 लोगों की मौत हुई है. जबकि एक्टिव केसों की संख्या 1,094,365 है.

फ्रांस (France) में अब तक 5,877,787 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. वहीँ 107,616 लोगों की मौत हुई है. जबकि एक्टिव केसों की संख्या 653,466 है.

तुर्की (Turkey) में अब तक 5,117,374 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. वहीँ 44,760 लोगों की मौत हुई है. जबकि एक्टिव केसों की संख्या 125,358 है.

वर्ल्डोमीटर (WORLDOMETER) में देखें पूरा आंकड़ा

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर