भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पर कोरोना का साया, इस बार भी शामिल नहीं हो सकेंगे श्रद्धालु
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पर कोरोना का साया, इस बार भी शामिल नहीं हो सकेंगे श्रद्धालु

पुरी/भुवनेश्वर। कोरोना संक्रमण की वजह से इस साल भी ओडिशा के पुरी में 12 जुलाई को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पर प्रतिबंध जारी रहेगा। कोविड-19 गाइडलाइन्स के साथ धार्मिक यात्रा का आयोजन होगा। रथ यात्रा को भक्तों के बिना केवल सेवकों के साथ ही आयोजित किया जाएगा। केवल कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट और वैक्सीन लगवा चुके सेवक ही यात्रा में शामिल हो सकेंगे।

ओडिशा के स्पेशल रिलीफ कमिश्नर प्रदीप के जेना ने जानकारी देते हुए बताया, ‘इस साल भी कोविड नियमों के साथ ही पुरी रथयात्रा निकलेगी। इसमें श्रद्धालु नहीं शामिल होंगे, केवल सेवक ही रहेंगे। पिछले साल यात्रा निकालने के लिए सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स का पालन किया जाएगा।’ उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना निगेटिव रिपोर्ट और वैक्सीन लगवा चुके सेवक ही भाग ले सकेंगे।

दूरदर्शन पर होगा रथ यात्रा का सीधा प्रसारण

पुरी में रथ यात्रा अगले महीने 12 जुलाई को निकलेगी। कोरोना के मद्देनजर इस बार भी श्रद्धालुओं के शामिल होने पर रोक लगाई गई है। ऐसे में ओडिशा सरकार ने दूरदर्शन से रथ यात्रा का सीधा प्रसारण करने की अपील की है, जिससे कि लोग घरों से ही दर्शन कर सकें। पिछले साल भी सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर