नई दिल्ली/रायपुर। देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच कोरोना के नए मामले 40 हजार के पार हो गए हैं, वहीं एक्टिव केस भी लगातार 4 लाख से ऊपर बने हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते एक दिन में कोरोना के 41 हजार 157 नए मामले आए हैं।

राहत की बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वालों की दर 97.31 फीसदी हो गई है। अभी तक कोरोना से देशभर में कुल 3 करोड़ 2 लाख 69 हजार 796 मरीज ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 42 हजार 4 रही है। इस दौरान 518 मरीजों ने कोरोना से दम भी तोड़ा है।

रायपुर में फिर बढ़े केस, 19 नए पाजिटिव की पहचान

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख के करीब पहुंच गई है। अभी मरीजों की संख्या 9 लाख 99 हजार 688 है। पिछले 24 घंटे में वहीं रायपुर में 19 समेत प्रदेश में 226 नए मरीज मिले हैं। दो मरीज की मौत भी हुई है।

दस लाख का आंकड़ा छूने के करीब

छत्तीसगढ़ में रोजाना 300 के औसत से मरीज मिल रहे हैं। दस लाख के आंकड़े को छूने में केवल 312 मरीज कम हैं। सोमवार को मरीजों की संख्या दस लाख पहुंच सकती है। मरीजों की संख्या में छत्तीसगढ़ देश में 9वें स्थान पर पहुंच गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर