टीआरपी डेस्क। देश में कोरोना वायरस संक्रमण ( Coronavirus Infection In India ) के 46,790 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75 लाख 97 हजार 63 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 587 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,15,197 हो गई है।

कुल संक्रमित मामलों के 10% से भी कम एक्टिव मामले शेष

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले तीन महीनों में पहली बार संक्रमण ( Coronavirus Infection In India ) के नए मामले सबसे कम आए हैं। 23 जुलाई को देश में 50 हजार से कम (45,720) नए मामले दर्ज किए गए थे। इससे पहले पिछले 2 दिनों से रोजोना Covid-19 के मामले 60 हजार से नीचे आ रहे थे।ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में इस वक्त 7,48,538 मामले एक्टिव हैं। एक्टिव केस की संख्या 27 अगस्त के बाद सबसे कम है। अब कुल संक्रमित मामलों के 10% से भी कम एक्टिव मामले बचे हैं। कोरोना को मात देने वालों की संख्या 67 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 67,33,328 हो गई है।

पॉजिटिविटी रेट पहुंचा 5 फीसदी से नीचे

राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर में सुधार हुआ है और अब यह 88.63 फीसदी है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.51 फीसदी है। पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से नीचे 4.53 प्रतिशत पर आ गया है तो वहीं 9.85 प्रतिशत मरीज एक्टिव स्टेज में हैं। देश में कोरोना जांच की संख्या भी 9 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। ICMR के अनुसार पिछले 24 घंटों में 10,32,795 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है तो वहीं अब तक कुल 9,61,16,771 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

वैश्विक रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर बरकरार है। अमेरिका 82,12,767 मामलों के साथ पहले नंबर पर बना हुआ है। इसके अलावा ब्राजील तीसरे नंबर पर है जहां अब तक 52,50,727 लोगों इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं। 14,06,667 मामलों के साथ रुस चौथे और 10,02,662 अर्जेंटिना पांचवें नंबर पर है।

यह भी पढ़ें : Corona Peak in India : फरवरी 2021 तक भारत की आधी आबादी हो सकती है कोरोना से संक्रमित

यह भी देखें : क्या भाई-बहन की भी हो सकती है शादी, जानें भारतीय क़ानून के ये प्रावधान। Indian marriage act 2020

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।