नई दिल्ली /रायपुर। कोरोनावायरस का कोहराम देशभर में लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार तक ही देश में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 258 तक पहुंच गई है। वहीं देशभर में कोरोनावायरस के संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। यही वजह है कि केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें युद्ध स्तर पर इस संक्रमण से निपटने के उपायों पर काम कर रही हैं।

इस बीच जो बड़ी खबर सामने आई है वो ये कि ओला और उबर ने कोरोनावायरस के चलते बड़ा कदम उठाया है। कैब सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी ओला और उबर ने अपनी सबसे बड़ी सर्विस को फिलहाल बंद कर दिया है। ओला और उबर दोनों ने शेयरिंग राइड पर भी रोक लगा दी है। यानी जो लोग ओला की ‘शेयर’ और उबर की ‘पूल’ सर्विस का लाभ लेते थे, वो अस्थायी तौर पर नहीं ले सकेंगे।

ओला ने एक बयान में कहा, कोरोनावायरस के फैलाव को रोकने की कोशिशों के तहत कंपनी ‘ओला’ शेयर सुविधा को अगली सूचना तक अस्थायी तौर पर बंद कर रही है।

 

जारी रहेंगी ये सुविधाएं

कंपनी ने कहा कि उसकी माइक्रो, मिनी, प्राइम, रेंटल और आउटस्टेशन सेवाएं जारी रहेंगी। इसी तरह, उबर की ओर से जारी बयान में कहा गया, कोरोना वायरस के फैलाव को कम करने में मदद के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसलिए जिन शहरों में हम सेवाएं देते हैं, उन शहरों में उबर पूल की सेवाएं निलंबित रहेंगी।

इन सुविधाओं से मिलता है ये लाभ

दरअसल ओला और उबर की शेयर और पूल वो सर्विस हैं जिनमें एक ही रास्ते पर जाने के लिए कुछ मिलकर सफर करते हैं। इस यात्रा सेवा में किराया काफी कम लगता है। यही वजह है कि मेट्रो सिटीज में इस सुविधा की भारी डिमांड रहती है। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के चलते कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है और इन दोनों ही सुविधाओं को बंद किया गया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।