टीआरपी न्यूज। देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 12380 तक पहुंच गई है। वहीं अब तक इस वायरस से 414 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 12380 मामलों में से 10477 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 1488 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

मंत्रालय के अनुसार देश के कुछ हिस्सों में कोरोना के काफी मरीज मिल रहे हैं और इनसे निपटने के लिए 170 जिलों को हॉटस्पॉट चिह्नित किया गया है और 270 जिले ऐसे हैं जो गैर हॉटस्पॉट श्रेणी में हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए आने वाले दो-तीन हफ्ते बेहद नाजुक हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर के सभी 718 जिलों को कोरोना वायरस के असर की गंभीरता के आधार पर वर्गीकृत करने किया है। इस पैमाने पर कुल 400 जिले ऐसे निकले जिन्हें ग्रीन जोन घोषित किया गया। यानी, इन जिलों में अब तक कोरोना वायरस प्रवेश नहीं कर सका है।

इन राज्यों में सबसे ज्यादा हॉटस्पॉट

आंध्रप्रदेश : कुरनूल, गुंटूर, नेल्लोर, प्रकाशम, कृष्णा, वाईएसएआर, पश्चिम गोदावरी, चित्तूर, विशाखापट्टनम, पूर्व गोदावरी, अनंतपुर
बिहार : सीवान
चंडीगढ़: चंडीगढ़
छत्तीसगढ़ : कोरबा
दिल्ली : दक्षिण, दक्षिण पूर्वी, शाहदरा, उत्तरी, पश्चिमी, सेंट्रल, नई दिल्ली, पूर्वी, दक्षिणी पश्चिमी
गुजरात : अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, भावनगर, राजकोट
हरियाणा : नूंह, गुरुग्राम, पलवल और फरीदाबाद
जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर, बांदीपोरा, बारामूला, जम्मू, उधमपुर, कुपवाड़ा
कर्नाटक : बंगलूरू शहरी, मैसूरु, बेलागावी
केरल : कासरगोड़ , कन्नूर , एर्नाकुलम, मल्लापुरम, तिरुवनंतपुरम, पाथनमिट्टा
मध्यप्रदेश : इंदौर, भोपाल, खरगौन, उज्जैन, होशंगाबाद
महाराष्ट्र: मुंबई, पुणे, ठाणे, नागपुर, सांगली, अहमदनगर, यवतमाल, औरंगाबाद, बुलढाणा, मुंबई उपनगर, नासिक
ओडिशा : खोरधा
पंजाब : एसएएस नगर, एसबीएस नगर, जालंधर, पठानकोट
राजस्थान : जयपुर, टोंक, जोधपुर, बांसवाड़ा, कोटा, झुंझुनू, जैसलमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, झालावाड़, भरतपुर
तमिलनाडु : चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, कोयंबटूर, तिरुनेलवेली, इरोड, वेल्लोर, डिंडीगुल, विल्लुपुरम, तिरुपुर, थेणी, नामक्कल, चेंगलपेट्टू, मदुरै, तूतीकोरिन, करूड़, विरुधुनगर कन्याकुमारी, कुडाल्लोर,तिरुवल्लुर, तिरुवरूर, सेलम, नागपट्टिनम
तेलंगाना : हैदराबाद, निजामाबाद, वारंगल शहरी, रंगा रेड्डी, जोगलम गढ़वल, मड़चलमल्लकाजगिरी, करीमनगर, निर्माल
उत्तराखंड: देहरादून
पश्चिम बंगाल : कोलकाता, हावड़ा, मेदिनीपुर पूर्व, चौबीस उत्तर परगना।

क्लस्टर इलाके: गैर हॉटस्पॉट-ऑरेंज जोन

अंडमान निकोबार : दक्षिणी अंडमान,
असम : मारीगांव, गोलाघाट, नलबाड़ी, गोलपाड़ा, धुबरी
बिहार: मुंगेर, बेगूसराय, गया
छत्तीसगढ़ : रायपुर
दिल्ली : उत्तर पश्चिमी जिला
गुजरात : पाटन
हरियाणा : करनाल, अंबाला
हिमाचल : सोलन, ऊना, सिरमौर, चंबा, कांगड़ा
जम्मू-कश्मीर : शोपियां, राजोरी
झारखंड : रांची, बोकारो
कर्नाटक : दक्षिण कन्नड, बीधर, कलबुर्गी, बागलकोट, धारवाड़
केरल : वायनाड, लद्दाख : कारगिल
मध्य प्रदेश : मुरैना, महाराष्ट्र : कोलापुर, अमरावती, पालघर
पंजाब : मानसा, अमृतसर, लुधियाना, मोगा
राजस्थान : उदयपुर, तेलंगाना : नालगौंडा
उत्तराखंड : नैनीताल, ऊधम सिंह नगर
ओडिशा: भद्रक

ग्रीन जोन- राज्यों के नॉन हॉटस्पॉट जिले

हरियाणा: पंचकूला, पानीपत, सिरसा, सोनीपत, भिवानी, कैथल, चरखी दादरी, फतेहाबाद, हिसार, जिंद, रोहतक, कुरुक्षेत्र।
जम्मू-कश्मीर : बड़गाम, कुलगाम, पुलवामा, गांदरबल, सांबा
पंजाब : होशियारपुर, रूपनगर, बरनाला, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, संगरूर, कपूरथला, पटियाला, श्री मुक्तसर साहिब
यूपी : कानपुर नगर, वाराणसी, अमरोहा, हापुड़, महाराजगंज, प्रतापगढ़, रामपुर, बरेली, गाजीपुर, आजमगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, जौनपुर, खिरी, औरैया, बांदा, बदायूं, हरदोई, कौशांबी, मथुरा, मिर्जापुर, राय बरेली, पीलीभीत, बाराबंकी, बिजनौर, प्रयागराज, शाहजांहपुर, इटावा
दिल्ली: उत्तरपूर्व
उत्तराखंड : हरिद्वार, अल्मोड़ा, पौड़ी गढ़वाल शामिल है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।