नेशनल डेस्क। संक्रमण फैलने के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी तेजी से काम हो रहा है। नई-नई चीजों पर तेजी से काम चल रहा है। कुछ दिन पहले तक स्मार्ट बैंड का इस्तेमाल मोबाइल पर आने वाले नोटिफिकेशन, स्टेप काउंट और हर्ट रेट के लिए ही होता था लेकिन संक्रमण फैलने के बाद बाजार में ऐसे स्मार्टबैंड आ गए हैं जो शरीर का तापमान भी बता रहे हैं और बल्ड प्रेशर की भी जानकारी दे रहे हैं।

इसी कड़ी में एक जापानी स्टार्टअप ने संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट मास्क (Smart Mask)बनाया है जो कि इंटरनेट से कनेक्ट रहता है। यह मास्क फोन पर आए मैसेज पढ़कर आपको सुना भी सकता है। इसके अलावा यह मास्क जापानी भाषा का आठ अन्य भाषाओं में अनुवाद करने में भी सक्षम है।

फोन से रहेगा कनेक्ट

कंपनी ने इस खास मास्क का नाम c-mask रखा है जो कि स्मार्टफोन के ब्लूटूथ से कनेक्ट रहेगा और एक मोबाइल एप के जरिए ऑपरेट होगा। यह मास्क वॉयस कमांड देने पर फोन कॉल भी कर सकता है। इसे डोनट रोबोटिक्स (Donut Robotics) नाम के स्टार्टअप ने तैयार किया है।

इस मास्क की लॉन्चिंग को लेकर डोनट रोबोटिक्स के सीईओ तैसुक ओनो (Taisuke Ono) ने कहा, ‘हमने रोबोट को तैयार करने के लिए कई सालों तक कड़ी मेहनत की है और अब हम उसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल संक्रमण से लड़ने वाले प्रोडक्ट में कर रहे हैं।’

सी-मास्क की 5,000 यूनिट्स सितंबर तक बाजार में पहुंचाई जाएंगी। कंपनी के सीईओ इस मास्क की सप्लाई चीन, अमेरिका और यूरोप में भी करना चाहते हैं। एक मास्क की कीमत 40 डॉलर यानी करीब 3,000 रुपये है। मास्क को ऑपरेट करने के लिए एक मोबाइल एप भी पेश किया जाएगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net