Covi-19 : स्वास्थ्य मंत्रालय ने छत्तीसगढ़, पंजाब, महाराष्ट्र को लेकर जताई चिंता, टेस्ट बढ़ाने के दिए आदेश
Covi-19 : स्वास्थ्य मंत्रालय ने छत्तीसगढ़, पंजाब, महाराष्ट्र को लेकर जताई चिंता, टेस्ट बढ़ाने के दिए आदेश

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना के तेजी बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई है। मंगलवार को अपनी प्रेस वार्ता में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कुछ राज्यों में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। खासतौर से पंजाब, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र को लेकर उन्होंने फिक्र जताते हुए टेस्ट बढ़ाने की भी सलाह राज्यों को दी है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र और पंजाब में टेस्ट बढ़ने की बजाय कम हो रहे हैं। टेस्ट फिर से बढ़ाने की जरूरत है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश के कुल मामलों में से करीब 58 फीसदी मामले महाराष्ट्र में आ रहे हैं। वहीं कोरोना से जो मौतें हो रही हैं, उनमें से भी 34 फीसदी महाराष्ट्र से हैं। महाराष्ट्र में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट फरवरी में 6 फीसदी पर आ गई थी। अब यह 24 फीसदी पर पहुंच गई है, जो कि चिंता का विषय है। देश के दस सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित दस राज्यों में से भी सात महाराष्ट्र से हैं।

राजेश भूषण ने छत्तीसढ़ और पंजाब में भी कोरोना से मौतें बढ़ने को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ एक छोटा राज्य है लेकिन कोरोना के कुल मामलों से 6 फीसदी और कुल मौतों से 3 फीसदी यहां ये हैं, जो चिंता की बात है। वहीं कुल मौतों से 4.5 फीसदी पंजाब में दर्ज हो रही हैं। ऐसे में इन राज्यों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने 15 हाईलेवल टीमें बनाई हैं। जो महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और पंजाब में जाएंगी। ये टीमें महाराष्ट्र के 30 जिलों, छत्तीसगढ़ के 11 जिलों और पंजाब के 9 जिलों में जाएंगी और हालात का जायजा लेते हुए रोजाना अपनी रिपोर्ट केंद्र को भेजेंगी।

देश में कोरोना से मौत की दर 1.3 फीसदी

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया है कि देश में कुल कोविड मामलों में से 92 फीसदी मरीज रिकवर हो चुके हैं। देश में कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों में से 1.3 फीसदी मौतें हुई हैं। कोरोना वैक्सीन को लेकर उन्होंने बताया कि आज सुबह तक देश में 8 करोड़ 31 लाख डोज लगाए गए हैं। इसमें से वैक्सीन के 43 लाख डोज कल लगाए गए।

Trusted by https://ethereumcode.net