Image Source : Google

रायपुर। Covid Update: छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में पिछले 24 घंटे में 192 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 411 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए हैं।

अब तक राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 9 लाख 85 हजार 324 है। राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 2 हजार 516 है। राज्य में सोमवार को कोरोना और को- मॉबिडिटी के साथ 1 मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में 26 जुलाई को हुए कोरोना के कुल टेस्ट की संख्या 37 हजार 440 है।

स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सोमवार को दुर्ग से 18, राजनांदगांव से 3, बालोद से 4, बेमेतरा से 0, कबीरधाम से 0, रायपुर से 15 , धमतरी से 6, बलौदाबाजार से 13, महासमुन्द से 3, गरियाबंद से 3, बिलासपुर से 15, रायगढ़ से 5, कोरबा से 8 , जांजगीर-चांपा से 12, मुंगेली से 3, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 2, सरगुजा से 1, कोरिया से 7, सूरजपुर से 1, बलरामपुर से 4, जशपुर से 11, बस्तर से 14, कोण्डागांव से 1, दंतेवाड़ा से 3, सुकमा से 6, कांकेर से 17, नारायणपुर से 3, बीजापुर से 12 और अन्य राज्य से 2 मरीजों की पहचान की गई है।शामिल हैं।

रायपुर में निमोनिया से 9 दिन में 15 से ज्यादा की मौत

इधर प्रदेश में कोरोना, ब्लैक फंगस के बाद अब निमोनिया ने सरकार की परेशानी बढ़ा दी है। पिछले 9 दिनों में 15 से ज्यादा मरीजों की निमोनिया मौत की खबर है। आंकड़ों के अनुसार एक सप्ताह के अंदर 90 से ज्यादा लोग निमोनिया से संक्रमित हो गए। सबसे ज्यादा केस जिला अस्पताल और आंबेडकर में देखने को मिले हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर