Cryptocurrencies crash: फूटा क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन का बुलबुला...क्या चीन है इसकी वजह
image source : google

टीआरपी डेस्क। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत में गिरावट की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में भारी बिकवाली के कारण बिटकॉइन की कीमत में 30 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज हुई। एक महीने पहले जिस बिटकॉइन की कीमत 66 हजार डॉलर तक पहुंच गई थी। वहीं अब इसकी कीमत 30 हजार डॉलर तक नीचे आ गई है। बिटकॉइन का यह हाल चीनी बैंक और टेस्ला के बयान के बाद हुआ है।

बता दें, मंगलवार को चीन से खबर आई थी कि चीनी सरकार ने वित्तीय संस्थानों और पेमेंट कंपनियों को क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन से संबंधित सर्विस प्रदान करने से बैन कर दिया है। साथ ही निवेशकों को क्रिप्टो ट्रेडिंग के खिलाफ चेतावनी भी दी है। ऐसे में अब चीन के बैंक और ऑनलाइन पेमेंट चैनल जैसे संस्थान ग्राहकों को क्रिप्टोकरेंसी में रजिस्ट्रेशन, ट्रेडिंग, सेटलमेंट और क्लीयरिंग जैसी सर्विस प्रदान नहीं कर सकते।

एलन मस्क के फैसले से मार्केट में कंफ्यूज़न

इसके अलावा हाल ही में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी एलन मस्क ने भी अपने ट्वीट के जरिए मार्केट में काफी कंफ्यूज़न पैदा किया। पहले मस्क ने ट्वीट कर घोषित किया कि उनकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla भुगतान के रूप में Bitcoin लेगी। एक हफ्ते से भी कम समय में उन्होंने इस फैसले से यू-टर्न ले लिया और ट्वीट किया कि पर्यावरणीय प्रभाव की वजह से कंपनी फिलहाल बिटकॉइन नहीं लेगी।

इसके बाद उन्होंने Dogecoin निर्माता के साथ मिलकर एनर्जी आर्किटेक्चर को बेहतर और कुशल बनाने की बात की। जिससे निवेशकों की रूची डॉजकॉइन की तरफ बढ़ने लगी। इसी तरह एलन के एक के बाद एक ट्वीट के साथ निवेशकों की दुविधा बढ़ गई और कहीं न कहीं आज ऐसे मार्केट के क्रैश होने के कई कारणों में से एक कारण यह भी हो सकता है।

अन्य क्रिप्टोकरेंसी में भी आई गिरावट

इसके अलावा अन्य क्रिप्टोकरेंसी का भी यही हाल है। क्वॉइन मैट्रिक्स के मुताबिक बिटकॉइन की कीमत बुधवार को सुबह 30,001.51 डॉलर पर आ गई जबकि अंतरराष्ट्रीय समय के अनुसार शाम 6 बजकर 20 मिनट पर इसकी कीमत 36,901.54 डॉलर थी। अन्य क्रिप्टोकरेंसी में इथेरियम की कीमत इसी समय 2501.40 डॉलर थी। डोजीक्वॉइन की कीमत भी बुधवार को 30 प्रतिशत घट गई।

लाखों यूजर ने जताया आक्रोश

वहीं बाजार के विश्लेषकों का मानना है कि बिटकॉइन की कीमत 30 हजार डॉलर से भी नीचे आने वाली है। बुधवार को भारत के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज वजीरएक्स के क्रेश होने के बाद लाखों यूजर को खरीद-बिक्री करने में परेशानी हुई। जिसके बाद यूजर ने सोशल मीडिया पर अपना आक्रोश दिखाना शुरू किया तो वजीरएक्स ने ट्वीटर पर लिखा हमें पता चला है कि आपको कारोबार करने में परेशानी हो रही है। हम इस मामले को देख रहे हैं और यथाशीघ्र इस समस्या का समाधाना खोजने की कोशिश कर रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…