संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने ली वर्चुअल बैठक, अब फिल्म निर्माण के लिए नीति बनाने में जुटी छत्तीसगढ़ सरकार
संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने ली वर्चुअल बैठक, अब फिल्म निर्माण के लिए नीति बनाने में जुटी छत्तीसगढ़ सरकार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने छत्तीसगढ़ में फिल्म निर्माण के लिए नीति बनाने के लिए आयोजित वर्चुअल बैठक ली।

बैठक में संस्कृति मंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ में फिल्म निर्माण के नाम पर अब तक कुछ नहीं हुआ है, कोई नीति नहीं बनी है। हम नई नीति बनाएंगे और फिल्म उद्योग के तौर पर विकसित करेंगे। कलाकारों को तमाम प्रकार की सुविधाएं मिलेगी।

संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि बैठक में तैयार किए गए ड्राफ्ट पर चर्चा होगी, उसके बाद प्रस्ताव कैबिनेट में भेजा जाएगा , जिसके बाद निर्णय लिया जाएगा। बैठक में वर्तमान परिवेश के आधार पर छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग हेतु फिल्म नीति पर सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि इस दौरान फिल्म निर्माण नीति की घोषणा हो सकती है।

वर्चुअल बैठक मुख्यमंत्री सलाहकार समेत शामिल

मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में हो रही वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री सलाहकार व फ़िल्म विकास निगम के मुख्य सलाहकार गौरव द्विवेदी, संस्कृति विभाग के सचिव अंबलगन पी. , संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य एवं विभागीय अधिकारी मौजूद हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net