Cyber Crime : लॉकडाउन में किराना सामान मंगाने वाली महिला से ठग ने लूटे 2 लाख रुपए
Cyber Crime : लॉकडाउन में किराना सामान मंगाने वाली महिला से ठग ने लूटे 2 लाख रुपए

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के रफ्तार के साथ ही साइबर क्राइम भी बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में एक CRPF के प्रधान आरक्षक भी ऑनलाइन ठगी के चपेट में आ गए है। ठगोरे ने जवान को मोबाइल नम्बर ब्लॉक बताकर आरक्षक के खाते से 6 लाख 15 हजार रुपए उड़ा दिए।

जवान की शिकायत के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। मामला मंदिर हसौद थाना इलाके का मामला है। मंदिर हसौद पुलिस के मुताबिक, तुलसी बाराडेरा स्थित सीआरपीएफ के 65 वीं बटालियन में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ रामचंद्र यादव के पास 16 मार्च को एक मोबाइल नंबर से फोन आया। इसमें कहा गया कि आपका मोबाइल नंबर ब्लॉक हो गया है। इसके लिए एक एप्लिकेशन लोड करना पड़ेगा। फिर ठग ने इसके माध्यम से 10 रुपए का रिचार्ज करने को भी कहा।

खाते से 6 लाख से ज्यादा पार

जवान ने मोबाइल में नेट बैंकिंग ओपन कर 10 रुपए के रिचार्ज के लिए ओटीपी का एक बार प्रयोग किया. इसके बाद पीड़ित के खाते से आरोपी ठग ने क्विक स्पोर्ट के माध्यम से 4 बार में 6 लाख 15 हजार 153 रुपये निकाल लियास।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net