रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के साथ-साथ साइबर क्राइम का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसी एक खबर राजधानी रायपुर से मिल रही है।

दरसअल नवा रायपुर के सेक्टर 27 में रहने वाली मृणालिनी गृहणी जिसे 18 जनवरी को एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा- मैम नमस्ते आपने अमेजॉन से कुछ सामान ऑर्डर किया था। आप का नंबर लकी प्राइज के लिए सलेक्ट हुआ है। आप 5 हजार की खरीदी कीजिए और आधी रकम आपको रिफंड हो जाएगी। आधा समान आपको बिल्कुल मुफ्त में मिलेगा। यह सुनकर महिला कॉल करने वाले की बातों में आ गई। 49 हजार रुपए की ठगी की शिकार हो गईं। इसकी शिकायत उन्होंने अब राखी थाने में दर्ज करवाई है।

महिला का नंबर लिक होने की संभावना : पुलिस

महिला ने बताया कि 15 जनवरी को मैने घर के लिए कुछ सामान अमेजॉन पर ऑर्डर किया था। मुझे मैसेज मिला था कि मेरा पार्सल रास्ते में है। ऐसे फ्रॉड करने वालों को महिला का नंबर कैसे मिला इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि नंबर लीक होने की संभावना है। महिला ने 5 हजार की शॉपिंग और पैसे रिफंड का ऑफर सुनकर 5016 रुपए के सामान का ऑर्डर देकर रकम पेटीएम कर दी। बातों में उलझाकर कॉल करने वाले ने महिला को एसी खरीदने का ऑफर दिया। महिला इसके लिए भी राजी हो गई। GST पेमेंट के नाम पर महिला से 12 हजार रुपए ले लिए गए। इस दौरान महिला के खाते का नंबर, एटीएम का सीवी नंबर ठग ने पूछ लिया था।

फ्रॉड ने ऐसे की ठगी

ठग ने महिला को बधाई देते हुए कहा कि मैम अब आपके घर समान पहुंचा दी जाएगी। एक दिन बाद महिला के पास अमेजॉन GST रिफंड नाम की लिंक आई। इसे महिला ने क्लिक किया तो उसके खाते से 30,000 रुपए कट गए। महिला समझ गई कि कुछ गड़बड़ है। महिला ने जिन नंबरों से उसके पास कॉल आए और जिस खाते में उसने रकम को ट्रांसफर किया था उसकी जानकारी पुलिस को दी है। केस की छानबीन की जा रही है। रायपुर SSP अजय यादव ने लोगों से इस तरह की लुभावनी स्कीम, लकी ड्रॉ जैसे ऑफर के झांसे में न आने की अपील की है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net