टीआरपी न्यूज। दुनिया में कोरोना के कहर के बीच उत्तरी न्यू इंग्लैंड के अधिकांश इलाकों पर तूफान का खतरा मंडराने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिणी क्यूबेक से तटीय न्यू ब्रंसविक, कनाडा के ऊपर एक चक्रवाती तूफान बन रहा है जो बम चक्रवात का रूप ले सकता है।


मौसम विभाग ने अप्रैल के मध्य में इस तूफान के सक्रिय होने की आशंका जताई है। AccuWeather सीनियर मौसम विज्ञानी एलेक्स सोस्नोस्की ने बताया कि भले ही ये तूफान दूर हो लेकिन, इसकी रफ्तार के कारण उत्तरी न्यू इंग्लैंड में भारी बर्फ, तेज हवा चलेगी। मौसम विभाग का मानना है कि ये काफी विशालकाय हो सकता है। मौसम विज्ञानी रेनी डफ ने बताया कि पिछले सर्दियों में बम चक्रवाती के समान तूफान ने पूर्वी कनाडा के कई हिस्सों में कहर बरपाया था। तूफान की वजह से भारी बर्फबारी देखने को मिली थी।
अनुमान के मुताबिक गुरुवार रात तक तूफान उत्तरी न्यू इंग्लैंड में प्रवेश कर सकता है। प्रवेश के साथ ही कई इलाकों में बारिश शुरू होगी। इसके साथ ही तेज हवाओं के साथ कई जगह बर्फबारी भी हो सकती है।

गुरुवार के बाद तूफान और ताकतवर हो जाएगा। जिस कारण भारी हिमपात हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान 12 से 18 इंच मोटी बर्फ गिरने की संभावना है। उत्तरी न्यू इंग्लैंड और दक्षिण-पूर्वी कनाडा के लिए पर इसका ज्यादा असर होगा। जबकि, बांगोर, मेन में अप्रैल के पूरे महीने में औसतन 3.7 इंच बर्फ गिरने की संभावना है।

क्या होता चक्रवाती बम तूफान

चक्रवाती बम तूफान को मौसम बम के नाम से भी जाना जाता है। एक तूफान के भीतर हवा के दबाव में गिरावट के कारण होता है। यह आमतौर पर 74-95mph की हवा बनाता है। एक बम चक्रवात शुरू करने के लिए, हवा के दबाव को 24 घंटों के भीतर 24 मिलीबार तक छोड़ देना चाहिए। जिसका अर्थ है अच्छे मौसम के से खराब होने की तीव्र गति।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।