रायपुर। दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा (Devati karma) को जीत दिलाने युवा कांग्रेस की टीम ने भी कमर कस ली है। साथ ही आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भी युवा कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में चुनाव की तैयारियों को लेकर राजीव भवन में आज प्रदेश युवक कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक हुई।

 Dantewada by-election: युवा कांग्रेस की मिली ये जिम्मेदारी, विशेष टीम का हुआ गठन
Dantewada by-election: युवा कांग्रेस की मिली ये जिम्मेदारी, विशेष टीम का हुआ गठन

प्रवक्ता शेख मुशीर (Sheikh Musheer) ने बताया बैठक में प्रदेश भर के पदाधिकारियों के साथ सभी जिलाध्यक्षों ने हिस्सा लिया। बैठक में कई निर्णय लिये गये, जिसमे दंतेवाड़ा उपचुनाव में युवा कांग्रेस की टीम को बूथ स्तर पर तैनात करने की रणनीति बनाई गई। बैठक में एक विशेष टीम का गठन कर दंतेवाड़ा उपचुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

इसके साथ ही आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भी युवा कांग्रेस ने कमर कस ली है। बैठक को संबोधित करते हुये संगठन प्रभारी शैलेश नितिन (Shailesh Nitin) ने नगरीय निकाय चुनाव में युवाओं को सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही। उन्होंने कहा कि युवाओं की मेहनत संगठन और जनहित में इतनी होनी चाहिये कि वार्ड स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के नेता आपके कार्यों की तारीफ़ करें। उन्होंने युवा कांग्रेस के सदस्यों से अपील की, छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियो, और जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य करें।

प्रदेश अध्यक्ष पूर्ण चंद कोको पाढ़ी (Purna Chand Coco Padhi) ने संगठन के पदाधिकारियों को 3 वर्षों के सफ़लता पूर्वक कार्यकाल पूर्ण करने पर सभी को बधाई दी। पाढ़ी ने संगठन में पिछले एक वर्षों से निष्क्रिय रहने वालों पदाधिकारीयों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि उनके पास आखिरी मौका है वे संगठन के प्रति जवाबदारी को ठीक ढंग से निभाये।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।