TRPDESK.गीदम नगर में 12 वर्षीय बच्ची की तड़के सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. बच्ची की गले में दर्द और सांस लेने में हो रही तकलीफ के चलते सुबह ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जबकि उसे पहले से उसको कोई परेशानी नहीं थी. मौत की असल वजह सामने नहीं आई है, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा

मिली जानकारी के मुताबिक गीदम नगर के वार्ड क्रमाक 2 में उनका घर है. बीती रात बच्ची आरसी आत्राम (12 वर्ष) सबके साथ खाना खाकर सो गई. सुबह करीब 3 बजे उसने अपनी माँ को बताया कि उसके गले में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हो रही है. वो कुछ समझ पाते तब तक उसके सांस लेने में बहुत ही ज्यादा परेशानी होने लगी. बच्ची की बिगड़ती हालात को देखते हुए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे

अस्पताल की लचर व्यवस्था के चलते परिजनों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा और इलाज के दौरान कुछ घंटे बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया. अब तक मौत के कारण स्पष्ठ नहीं हो सका है. बच्ची को पोस्ट मॉडम के लिए रखा गया है. परिजनों ने बताया कि उसे किसी प्रकार का बुखार या सर्दी नहीं था. परिजनों ने जिला अस्पताल की लचर व्यवस्था पर बेहद नाराजगी भी जताई है।

सिविल सर्जन नायक ने इस मामले में कहा कि वो अभी कलेक्ट्रेट से आए है. विस्तार से पता करने के बाद ही जानकारी दे पाएंगे. अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।