देश के टॉप-10 कॉलेजों में 5 दिल्ली के, मिरांडा टॉप, IIT दिल्ली नंबर 2 पर, जानें रैकिंग

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कॉलेज, यूनिवर्सिटी, इंस्टिट्यूट देश के टॉप हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट हैं। शिक्षा मंत्रालय की नैशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) में इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी के 2 कॉलेजों ने टॉप 3 पोजिशन पर कब्जा किया है।

कॉलेजों की रैंकिंग में मिरांडा हाउस ने पांचवीं बार टॉप पोजिशन हासिल की है। इसके अलावा LSR, सेंट स्टीफंस, हिंदू, SRCC भी लिस्ट में शामिल है। देशभर के इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट में आईआईटी दिल्ली का दूसरे नंबर है। यूनिवर्सिटी की लिस्ट में इस बार भी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) रैंक 2 पर है।

5 साल से लगातार नंबर वन पर मिरांडा हाउस

दिल्ली यूनिवर्सिटी का मिरांडा हाउस इस साल भी NIRF रैंकिंग में देश का टॉप कॉलेज बना है। लगातार 5 साल से यह गर्ल्स कॉलेज टॉप पोजिशन में है। कोविड 19 की चुनौती के बीच जब पूरे साल कैंपस बंद थे, तब शुरुआत से ही डीयू के नॉर्थ कैंपस का यह मशहूर कॉलेज अपनी पूरी कोशिशों में था कि किसी तरह से अपने सभी स्टूडेंट्स से जुड़े।

मिरांडा हाउस कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ बिजयलक्ष्मी नंदा कहती हैं, हम हर दिन कोशिश करते हैं कि सभी पैमानों यानी टीचिंग, लर्निंग, रिसर्च को आगे बढ़ाने और सुधारने के लिए काम करते रहें। इसमें एडमिनिस्ट्रेशन के साथ फैकल्टी, स्टूडेंट्स और स्टाफ सभी का अहम रोल है।

दूसरे नंबर पर लेडी श्रीराम कॉलेज

पहली रैंक मिरांडा हाउस की है तो दूसरी रैंक लेडी श्रीराम कॉलेज की। मिरांडा हाउस का स्कोर 76.42 है, वहीं एलएसआर का स्कोर 69.44 है। 8वें नंबर पर सेंट स्टीफंस कॉलेज है, 9वें नंबर पर हिंदू कॉलेज और 10वें नंबर पर एसआरसीसी। पिछले साल की तरह मिरांडा और एलएसआर ने अपनी पोजिशन बरकरार रखी है।

हालांकि डीयू के कुछ कॉलेज इस बार रैंकिंग में पीछे गए हैं। पिछले साल भी टॉप 10 कॉलेजों में डीयू के टॉप 5 कॉलेज थे। मगर इस बार हिंदू कॉलेज रैंक 3वें से 9वें नंबर, सेंट स्टीफंस 4वें से 8वें और हंसराज कॉलेज 9वें से 14वें नंबर पर चला गया है। वहीं, एसआरसीसी (स्कोर 66.39) ने दो सीढ़ी ऊपर चढ़ी है, यह 12वें से 10वें नंबर पर आया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर