मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ( Former Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis ) और शिवसेना सांसद संजय राउत ( Shiv Sena MP Sanjay Raut ) के बीच शनिवार की हुई मुलाकात के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।

संजय राउत के बाद अब देवेंद्र फडणवीस ( Devendra Fadnavis ) ने मुलाकात को लेकर सफाई दी है। फडणवीस ने कहा, ‘संजय राउत जी शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के लिए मेरा साक्षात्कार लेना चाहते थे। इस पर चर्चा के लिए हम दोनों के बीच मीटिंग हुई थी। बैठक में कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई।’

इससे पहले रविवार सुबह शिवसेना सांसद संजय राउत ( Sanjay Raut ) ने भी मुलाकात पर सफाई देते हुए कहा, ‘मैं कुछ मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कल (शनिवार) देवेंद्र फडणवीस से मिला था। वह पूर्व सीएम हैं। इसके अलावा वह महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता हैं और बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी भी हैं।’ हमारे बीच वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन हम दुश्मन नहीं हैं।

महाराष्ट्र बीजेपी ने भी दी सफाई

संजय राउत और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात पर सबसे पहले महाराष्ट्र बीजेपी ( Maharashtra BJP ) ने सफाई दी थी। महाराष्ट्र बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कहा कि इस मीटिंग का कोई भी राजनीतिक दृष्टिकोण नहीं था। उन्होंने ट्वीट किया, ‘राउत शिवसेना के मुखपत्र सामना के लिए देवेंद्र फडणवीस का इंटरव्यू करना चाहते थे। बस इसी को लेकर दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई है।’ उपाध्ये ने कहा, ‘फडणवीस ने राउत को इस बात की जानकारी दी थी कि वह जब बिहार के चुनाव प्रचार से लौट आएंगे तब वह इंटरव्यू देंगे।’

उद्धव सरकार बनने के बाद दोनों की पहली मुलाकात

महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन वाली महाविकास अघाड़ी सरकार बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच संभवत: यह पहली मुलाकात है। जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र फडणवीस और संजय राउत की मुलाकात मुंबई के एक होटल में हुई थी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।