धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र चिन्तलनार में कलेक्टर - एसपी ने लगाई चौपाल, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र चिन्तलनार में कलेक्टर - एसपी ने लगाई चौपाल, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

सुकमा। जिले के अति संवेदनशील और नक्सल प्रभावित इलाकों में प्रशासन ने दस्तक देते हुए ग्रामीणों से सीधे जुड़ाव की ओर कदम बढ़ाया है। इसी सिलसिले में चिंतलनार इलाके में कलेक्टर विनीत नंदनवार और एसपी सुनील शर्मा पहुंचे तथा चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।

सरपंच-सचिव पर लापरवाही का लगाया आरोप

प्रशासन ने यहां थाना परिसर में जन चौपाल लगाई और ग्रामीणों से रूबरू हुए। इस दौरान चिन्तलनार के ग्रामीणों ने शिकायत की कि सरपंच, सचिव ग्राम पंचायत के कार्यों पर ध्यान नहीं देते, और न ही किसी भी तरह की योजना के क्रियान्वयन पर रूचि दिखाते हैं। जन चौपाल में इससे अलावा ग्रामीणजनों ने अधिकारियों के सामने स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, शुद्ध पेयजल जैसी जरूरी समस्याएं रखते हुए इनके निराकरण करने की मांग रखी।

जागरूक हो रहे हैं यहां के ग्रामीण

चिंतलनार ऐसा इलाका है जहां नक्सलियों का प्रभाव होने के चलते प्रशासन की पहुँच नहीं के बराबर रही है, जिसके चलते अनेक ग्रामीणों के आधार कार्ड, राशन कार्ड और अन्य योजनाओं से सम्बंधित कार्ड तक नहीं बने थे। मगर बीते कुछ महीनों से जिला प्रशासन के प्रयासों से ग्रामीणों को ब्लॉक मुख्यालयों में बुलाकर उनके कार्ड बनवाये गए, ताकि वे शासकीय योजनाओं का लाभ उठा सकें। इन वजहों से ग्रामीणों में जागरूकता अति जा रही है, यही वजह है कि जन दर्शन में चिन्तलनार के ग्रामीणों ने खुलकर अपने विचार रखे।


इस दौरान कलेक्टर विनीत नन्दनवार ने शासन की तमाम योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से इनका लाभ उठाने के साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जुड़ने और विकास कार्यों में पंचायत में योगदान देने की अपील भी की।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर