रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा संगठन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रविवार को कोरोना को लेकर चर्चा करने के लिए समय मांगा है। इसके लिए मुख्यमंत्री काे एक पत्र भेजा गया है।

इसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ट्वीट करते कहा है, स्वागत है। लोकतंत्र की खूबी ही संवाद है, जिसमें मैं सदैव विश्वास रखता हूं। कोरोना के इस माहौल में सभी जनप्रतिनिधि वर्चुअल माध्यम से बैठकें कर रहे हैं। मैं अपने कार्यालय से कहूंगा कि वो आपसे संपर्क कर वर्चुअल बैठक आयोजित करें।

प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और सांसद सदस्य सुनील सोनी रहेंगे। भाजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री बघेल से मिलकर कोविड-19 और वैक्सीनेशन के मुद्दे पर पार्टी की चिंता और सुझावों पर चर्चा कर प्रदेश सरकार से इस महामारी के परिप्रेक्ष्य में ज्यादा संवेदनशील होकर काम करने के आग्रह पर जोर देगा।

इसी के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष, भाजयुमो जिला अध्यक्ष और जिलों में निवासरत भाजपा सांसद-विधायक भी अपने-अपने जिला मुख्यालय में जिलाधीश से भेंट कर उन्हें कोविड-19 और वैक्सीनेशन के मुद्दे पर पार्टी की चिंता और सुझावों पर चर्चा करके अपने सुझाव लिखित में देंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर